रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में पटना सिंगरौली एक्सप्रेस (Patna Singrauli Express) को फिर से चलाने के लिए शहर के लोगों ने प्रदर्शन (City People Protest in Rohtas) किया. लोगों ने अब इसको लेकर मुहिम छेड़ दी है. प्रदर्शन कर रहें लोगों ने ईसीआर के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरु किया जाए.
ये भी पढ़ें- भैंस चोरी हुई तो निकल पड़े डंडे, कई लोग पहुंच गए अस्पताल
कैट तथा टीम डेहरियन्स के बैनर तले युवाओं ने डेहरी रेलवे स्टेशन पर सांकेतिक धरना दिया. रेलवे बोर्ड के निर्णय के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रेलवे बोर्ड पर डेहरी के साथ सौतेलापन व्यवहार करने का आरोप लगाया. पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन पुनः शुरू करने सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की लोगों ने मांग की.
ये भी पढ़ें- टीका दिलाने के बहाने मासूम को ले भागी महिला, कुछ ही घंटों में पुलिस ने किया सकुशल बरामद
कैट के अध्यक्ष बबल कश्यप ने कहा कि- 'ट्रेन संख्या 03349/50 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन विगत कई वर्षों से डेहरी ऑन सोन स्टेशन से होते चला आ रहा है लेकिन रेलवे बोर्ड के निर्णय से इस यह ट्रेन अब डेहरी के बजाय सोन नगर तक ही आएगी. ऐसे में इस शहर के लोग निराश व परेशान हैं.'
टीम डेहरीयन्स के सदस्य सोनू गुप्ता ने बताया कि ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन का डेहरी ऑन सोन स्टेशन को ए ग्रेड का दर्जा प्राप्त है. मुगलसराय से लेकर गया स्टेशन के बीच सबसे अधिक रेवेन्यू जेनरेट करने वाला यह रेलवे स्टेशन है. इसके बावजूद बोर्ड के द्वारा हमेशा सौतेलापन व्यवहार किया जाता है. मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जाता है. अब यहां के युवा किसी भी कीमत पर ये सब बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- रोहतास में निजी क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी, लाइसेंस रद्द
प्रदर्शन कर रहें लोगो ने ईसीआर के अधिकारियों से मांग करते हुए कहा कि- 'जल्द से जल्द पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का परिचालन पुनः शुरू करने सहित कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, आरा रांची एक्सप्रेस, पुणे जसीडीह एक्सप्रेस, आरा सासाराम मेमू का परिचालन विस्तार किया जाए. अग मांग नहीं मानी गई तो यहां के युवा धारदार आंदोलन करने को विवश हो जाएंगे.'
ये भी पढ़ें- रोहतास में पूर्व सैनिक को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने मारी गोली
ये भी पढ़ें- रोहतास: विधिक सेवा प्राधिकार ने निकाली प्रभात फेरी, दिसंबर में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत