रोहतास: जिले के शिवसागर इलाके के सेमरी गांव में कुएं से एक वृद्ध का शव बरामद हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान सेमरी गांव निवासी ददन यादव के रूप में हुई है.
कुएं में फेंका मिला शव
बताया जा रहा है कि शनिवार की रात में मृतक के घर में चोर घुस गया था. जिसे ददन यादव ने देख लिया था. जिसे पकड़ने के लिए वो चोर के पीछे भागे, जिसके बाद वो वापस नहीं आए. वहीं, रविवार की सुबह पता चला कि ददन यादव का शव कुएं में फेंका हुआ मिला है.
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृतक के परिजनों ने बताया कि चोरों ने ही ददन यादव की हत्या कर दी है. उन्होंने कहा कि ददन यादव चोर को पकड़ने गए थे. वहीं, चोरों ने उनको कुएं में फेंक दिया और उनके ऊपर पुआल डाल दिया, जिसके चलते उनकी मौत हो गई.
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया. हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इंकार कर रही है.