पूर्णिया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल चुनावी तैयारी में जोर-शोर से जुटी हुई है. जिले में 7 नवंबर को चुनाव होना है. इसको लेकर रविवार को पश्चिम बंगाल की मशहूर अभिनेत्री और हुगली लोकसभा से बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी पूर्णिया पहुंची. यहां उन्होंने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के सरकार को जंगलराज बताते हुए जमकर निशाना साधा.
बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने पूर्णिया से बीजेपी प्रत्याशी विजय खेमका के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वियज खेमका को जिताने की अपील की.
"15 साल के नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में विकास से जुड़े अनेकों कार्य पूरे किए गए. आत्मनिर्भर बिहार बनाने की दिशा में युवाओं के कौशल और विकास से जुड़े कार्य किए गए. पर्यटन विकास से जुड़े कार्य, डिजिटल बिहार, नागरिक उड्डयन सेवा और धार्मिक स्थलों का विकास किया गया. सभी क्षेत्रों में करोड़ों की योजनाओं से बदलते बिहार की कहानी लिखी गई है."- लॉकेट चटर्जी, सांसद, बीजेपी
इसके अलावा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के शासन काल पर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने लालू यादव के शासन काल को जंगलराज बताते हुए उसकी तुलना बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार से कर दी.
"बिहार में पहले जंगलराज था. उस समय महिलाएं शाम के बाद अपने घरों से निकलने से हिचकिचाती थी. लेकिन आज बगैर किसी डर के घूमती है. हालांकि बिहार के जंगलराज जैसी हालात पश्चिम बंगाल में भी है. इसी वजह से बीजेपी बिहार का सियासी जंग जीतने के बाद बंगाल फतह करने सियासी मैदान में उतरेगी." - लॉकेट चटर्जी, सांसद, बीजेपी
विकास कार्यों की दी जानकारी
इस मौके पर सांसद लॉकेट चटर्जी ने एनडीए सरकार की कई उपलब्धियों को भी गिनाया. साथ ही उन्हों पूर्णिया में किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी.
"जिले में बीते 5 सालों के दौरान पूर्णिया विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज और फ्रिजोन सीमेंन स्टेशन सहित कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार वाली एनडीए सरकार ने बिहार सहित जिले का काफी विकास की है. इस बार फिर से जनता ने भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने का मन बना लिया है." - लॉकेट चटर्जी, सांसद, बीजेपी
3 चरणों होगा मतदान
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को समाप्त हो गया है. वहीं, दूसरे और तीसरे चरण का मतादन 3 और 7 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी. दूसरे चरण के मतदान के लिए चुनावी शोर थम गया है.