पूर्णिया: जिले की रुपौली प्रखंड क्षेत्र के कांप घाट कारी कोसी के पुल निर्माण को लेकर अब ग्रामीणों सहित जनप्रतिनिधियों की ओर से भी मांग जोर पकड़ने लगी है. सोमवार को ग्रामीणों ने पुल निर्माण को लेकर विभाग और सरकार से जल्द पुल निर्माण की मांग की है.
पुल ना होने से लोगों को होती है काफी परेशानी
कांप पंचायत के मुखिया गौरी शर्मा ने बताया कि कांप घाट कारी कोसी पर पीछले 50 वर्षों से चचरी पुल ही मात्र एक सहारा बना हुआ है. गौरी शर्मा ने बताया कि बरसात के समय में फसल लाने में किसानों के 2,000 रुपये खर्च होते हैं. अगर पुल बन जाए तो मात्र 200 रुपये के खर्च में किसान अपने घर तक फसल ला सकते हैं. उन्होंने बताया कि 25,000 की आबादी का आवागमन कांप घाट के चचरी पुल के माध्यम से होता है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है.
इस बार पुल बनने की उम्मीद
गौरी शर्मा ने बताया कि स्थानीय सांसद और विधायक सहित सरकार के आलाधिकारी तक इस बात की गुहार लगाई गई है, लेकिन किसी ने आजत क इस ओर देखा तक नही. हालांकि, इस बार कांप घाट पर पुल निर्माण कार्य को लेकर पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा और रुपौली विधायक बीमा भारती ने आश्वासन दिया है कि इस बार हर हाल में पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा और इसका डीपीआर बनकर तैयार हो गया है अब टेंडर होना ही बाकी है.