ETV Bharat / state

Purnea Crime News: युवक ने चाकू से महिला पर किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक - etv bharat news

पूर्णिया में एक महिला पर जानलेवा हमला किया (Purnea Crime News) गया है. जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गई. इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक ने चाकू मारकर महिला को किया घायल
युवक ने चाकू मारकर महिला को किया घायल
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:38 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों के बुलंद हौसले (Crime In Purnea) हैं. ताजा घटना में एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे औरत बुरी तरह से घायल हो गई. छोटी सी हुए विवाद में सनकी युवक ने चाकू से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें महिला की गर्दन कट गई. घायल महिला कटिहार जिले के कोढ़ा सिसिया गांव निवासी जगदीश शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी मंदा देवी हैं. जिनको गांव के ही एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime: पूर्णिया में चोरी के आरोपी की हाथ-पैर बांधकर पिटाई, बोला युवक- 'पहली बार हुई गलती'

युवक ने महिला पर चाकू से किया जानलेवा हमला : मिली जानकारी के अनुसार महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उन्हें पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज लाया. जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है. मामले को लेकर बताया जाता है कि मंदा देवी अपने खेत में लगे मक्के को देखने के लिए गई हुई थीं. मक्का खेत के बीच में एक बेर का पेड़ है. जहां गांव का ही एक युवक मक्का के पौधा को नष्ट कर रहा था. जिसको देखकर उन्होंने मना किया.

महिला की स्थिति नाजुक : युवक मंदा देवी की बात सुन घर चला गया और घर से एक धारदार चाकू लेकर आया और बुजुर्ग महिला की गर्दन को चाकू से काट डाला. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गईं. जिसके बाद घर के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक गांव छोड़कर फरार है. स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचकर अगल-बगल के लोगों के साथ-साथ घायल के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में अपराधियों के बुलंद हौसले (Crime In Purnea) हैं. ताजा घटना में एक युवक ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे औरत बुरी तरह से घायल हो गई. छोटी सी हुए विवाद में सनकी युवक ने चाकू से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें महिला की गर्दन कट गई. घायल महिला कटिहार जिले के कोढ़ा सिसिया गांव निवासी जगदीश शर्मा की 60 वर्षीय पत्नी मंदा देवी हैं. जिनको गांव के ही एक युवक ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- Purnea Crime: पूर्णिया में चोरी के आरोपी की हाथ-पैर बांधकर पिटाई, बोला युवक- 'पहली बार हुई गलती'

युवक ने महिला पर चाकू से किया जानलेवा हमला : मिली जानकारी के अनुसार महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए परिजनों ने उन्हें पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज लाया. जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना के बाद आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है. मामले को लेकर बताया जाता है कि मंदा देवी अपने खेत में लगे मक्के को देखने के लिए गई हुई थीं. मक्का खेत के बीच में एक बेर का पेड़ है. जहां गांव का ही एक युवक मक्का के पौधा को नष्ट कर रहा था. जिसको देखकर उन्होंने मना किया.

महिला की स्थिति नाजुक : युवक मंदा देवी की बात सुन घर चला गया और घर से एक धारदार चाकू लेकर आया और बुजुर्ग महिला की गर्दन को चाकू से काट डाला. जिससे वो बुरी तरह जख्मी हो गईं. जिसके बाद घर के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज लाया जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक गांव छोड़कर फरार है. स्थानीय थाने की पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो वह घटनास्थल पर पहुंचकर अगल-बगल के लोगों के साथ-साथ घायल के परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.