पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में संदिग्ध अवस्था में एक लड़की का शव आम के बगीचे में मिला है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. घटना सरसी थाना क्षेत्र के चकलापट्टा गांव की है. मृतका की पहचान धमदाहा थाना क्षेत्र के गीतराही गांव की पूजा मरांडी के रूप में की गई है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: पूर्णिया: तालाब से अज्ञात व्यक्ति का मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
11 जून को पूजा गई थी ससुराल: मृतका का भाई भगवान हेम्ब्रम ने बताया कि पूजा मरांडी की शादी सरसी थाना क्षेत्र के चकलापट्टा गांव निवासी गणेश हेम्ब्रम से होने वाली थी. आदिवासी रश्म के अनुसार शादी से पहले पूजा 11 जून को गणेश के घर चली गई. आज बुधवार को अचानक पूजा का शव गांव से 500 मीटर दूर आम के बगीचा में मिला. खेत में काम करने वाले सभी लोग बगीचा की ओर दौड़े. शव मिलने की जानकारी होने वाले पति गणेश को दी गई.
गणेश हेम्ब्रेम से पूछताछ: पूजा ने खुदकुशी की या फिर किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया. बहरहाल पुलिस गणेश हेम्ब्रम को पूछताछ के लिए थाने लाई है. लड़की के परिवार वाले भी पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अपनी बेटी को मृत अवस्था में देख रो-रोकर बुरा हाल है.
शादी से पहले लड़की को ससुराल में रहने का रश्म: आदिवासी समुदाय की एक रश्म है. जिसमें शादी के लिए लड़का-लड़की देखने के बाद पसंद आने पर लड़की को लड़के के घर पर जाकर एक महीना रहने का रिवाज है. जब लड़की लड़का के परिवार वालों के साथ घुल मिल जाएगी और लड़का वालों को लगेगा कि लड़की उसके परिवार के लायक है, तब लड़की की शादी उस लड़के से कर दी जाती है.
"गांव से 500 मीटर दूर आम के बगीचा में एक लड़की की शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल दिया है. पुलिस लड़की के होने वाले पति गणेश हेम्ब्रम को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी कि पूजा ने खुदकुशी की है या फिर मामला कुछ और है." - राजेश कुमार, सिपाही