ETV Bharat / state

17 सालों बाद पूर्णिया स्थित पैतृक गांव पहुंचे बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत, मंदिर में की पूजा-अर्चना

सुशांत का मुंडन संस्कार पूर्वी बोरणय पंचायत में होना है. सुशांत सिंह राजपूत बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं.

sushant singh rajpoot
author img

By

Published : May 13, 2019, 3:41 AM IST

पूर्णिया: बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन 17 सालों बाद पूर्णिया के कोठी प्रखंड स्थित अपने गांव मलडीहा पहुंचे. सुशांत अपने मुंडन कार्यक्रम के लिये अपने पैतृक गांव आये हैं.

शनिवार को जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत के आने की खबर लगी, वैसे ही आस-पास के गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच गये. सुशांत ने यहां बरुनेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. मंदिर में सुशांत अपने समूचे परिवार के साथ मुंडन की रश्मों की अदायगी से ठीक पहले पूजा अर्चना करने पहुंचे. मंदिर में तकरीबन वे डेढ़ घण्टे तक रहे.

मंदिर में पूजा अर्चना करते सुशांत सिंह राजपूत

पूरा परिवार था मौजूद

इस दौरान सुशांत के साथ उनके बड़े भाई छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, लोजपा से एमएलसी उनकी भाभी नूतन सिंह सहित समूचा परिवार नजर आया. पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में सुशांत के साथ उनके बचपन के दोस्त बिहार विकास मोर्चा के राकेश सिंह सहित कई दूसरे दोस्त भी नजर आए. इस दौरान गांव के साथियों के साथ वे हर उस जगह पर गए जहां उनका बचपन बीता था. यहां वे गांव के लोगों से भी मिले.

बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं सुशांत

गांव के बूढ़े-बुजुर्ग व महिलाओं ने भी अपने लाडले के साथ सेल्फी खिंचवाई. सुशांत का मुंडन संस्कार पूर्वी बोरणय पंचायत में होना है. मंदिर में दर्शन के बाद वे मुंडन के लिये निकल गये. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं.

पूर्णिया: बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन 17 सालों बाद पूर्णिया के कोठी प्रखंड स्थित अपने गांव मलडीहा पहुंचे. सुशांत अपने मुंडन कार्यक्रम के लिये अपने पैतृक गांव आये हैं.

शनिवार को जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत के आने की खबर लगी, वैसे ही आस-पास के गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच गये. सुशांत ने यहां बरुनेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. मंदिर में सुशांत अपने समूचे परिवार के साथ मुंडन की रश्मों की अदायगी से ठीक पहले पूजा अर्चना करने पहुंचे. मंदिर में तकरीबन वे डेढ़ घण्टे तक रहे.

मंदिर में पूजा अर्चना करते सुशांत सिंह राजपूत

पूरा परिवार था मौजूद

इस दौरान सुशांत के साथ उनके बड़े भाई छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, लोजपा से एमएलसी उनकी भाभी नूतन सिंह सहित समूचा परिवार नजर आया. पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में सुशांत के साथ उनके बचपन के दोस्त बिहार विकास मोर्चा के राकेश सिंह सहित कई दूसरे दोस्त भी नजर आए. इस दौरान गांव के साथियों के साथ वे हर उस जगह पर गए जहां उनका बचपन बीता था. यहां वे गांव के लोगों से भी मिले.

बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं सुशांत

गांव के बूढ़े-बुजुर्ग व महिलाओं ने भी अपने लाडले के साथ सेल्फी खिंचवाई. सुशांत का मुंडन संस्कार पूर्वी बोरणय पंचायत में होना है. मंदिर में दर्शन के बाद वे मुंडन के लिये निकल गये. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं.

Intro:आकाश कुमार (पूर्णिया) पूर्णिया जैसे छोटे से जिले से निकलकर टेलीविजन स्क्रीन व बड़े पर्दे पर अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन 17 सालों बाद अपने गांव मलडीहा पहुंचे। फ़िल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर और हाईफाई लाइफ से इतर हरफनमौला अंदाज के सुशांत ग्रामीणों के बीच ऐसे घुले। कि अभिनय तो अभिनय जो कोई इनसे मिला। सुशांत की सिम्पलीसिटी और मिलनसार अंदाज का कायल हो गया। ईटीवी भारत बताना चाहेगा कि शुशांत अपने पैतृक गांव अपने मुंडन रश्म की अदायगी के लिए पहुंचे हैं। (वीडियो व फ़ोटो सुजीत सर के व्हाट्सप्प , माधव सर के व्हाट्सप्प पर सेंड। व bihrdesk पर मेल।)


Body:दरअसल शनिवार देर रात बी कोठी प्रखंड के मलडीहा गांव के लोगों को जैसे ही बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के अपने पैतृक गांव आने की कानों -कान भनक लगी। शुशांत को एक नजर निहारने समूचे गांव की भीड़ जुट पड़ी। कुछ ऐसा ही नजारा आज दोपहर तब देखने को मिला। जब बॉलीवुड स्टार सुशांत सिंह राजपूत बी कोठी स्थित बरुनेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक के लिए पहुंचे। बता दें कि यहां सुशांत को देखने समूचे मंदिर परिसर में ऐसी भीड़ आन पड़ी। कि मंदिर के अंदर शुशांत की सुरक्षा में मुस्तैद पुलिस को मंदिर के दरवाजे के बाहर जाकर भीड़ को नियंत्रण करना पड़ा। मंदिर में शुशांत अपने समूचे परिवार के साथ मुंडन की रश्मों की अदायगी से ठीक पहले पूजा अर्चना करने पहुंचे। मंदिर में वे तकरीबन डेढ़ घण्टें रहे। इस दौरान सुशांत के साथ उनके बड़े भाई छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, भाभी लोजपा से एमएलसी नूतन सिंह सहित समूचा परिवार नजर आया। पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में सुशांत के साथ उनके बचपन के दोस्त बिहार विकास मोर्चा के राकेश सिंह सहित कई दूसरे दोस्त भी नजर आए। ब्लैक टी शर्ट पहने सुशांत इस वक़्त बेहद सुंदर लग रहे थे। वहीं छोटे पर्दे के बाद तकरीबन आधा दर्जन फिल्मों के जरिये अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले सिंह राजपूत तेज गर्मी के बावजूद गांवों के साथियों से मिलने उनके बीच पहुंचे। इस दौरान गांव के साथियों के साथ वे हर उस जगह पर गए। जहां उनका बचपन बीता। यहां वे गांवों के लोगों से भी मिलें। खेतों में जाकर दोस्तों के साथ जमकर मस्ती की। सुशांत को बचपन के साथियों के साथ मस्ती करते देख ऐसा लग रहा था। मानों सुशांत अपने बचपन में लौट आये हों। वहीं इस दौरान उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भीड़ लगी रही। क्या बच्चे और नौजवान। गांव के बूढ़े-बुजुर्ग व महिलाओं ने भी अपने लाडले के साथ सेल्फी खिंचवाया। सिम्पलीसिटी व मिलनसार ईटीवी भारत बताना चाहेगा। कि बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन 17 सालों बाद बी कोठी स्थित अपने पैतृक गांव मलडीहा पहुंचे। यहां से आज देर शाम सुशांत अपना मुंडन संस्कार कराने पूर्वी बोरणय पंचायत के जय प्रभा नगर से नाव का लुफ्त उठाते हुए नदी के रास्ते अपने ननिहाल बोरणय स्थान जाएंगे। वहां मां विषहरी स्थान में अपना मुंडन कराएंगे। सुशांत सिंह राजपूत बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं।


Conclusion:वीडियो व फ़ोटो सुजीत सर के व्हाट्सप्प , माधव सर के व्हाट्सप्प पर सेंड। व bihrdesk पर मेल।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.