पूर्णिया: बिहार के रहने वाले बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत तकरीबन 17 सालों बाद पूर्णिया के कोठी प्रखंड स्थित अपने गांव मलडीहा पहुंचे. सुशांत अपने मुंडन कार्यक्रम के लिये अपने पैतृक गांव आये हैं.
शनिवार को जैसे ही सुशांत सिंह राजपूत के आने की खबर लगी, वैसे ही आस-पास के गांव के लोग काफी संख्या में पहुंच गये. सुशांत ने यहां बरुनेश्वर धाम मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया. उनकी सुरक्षा में तैनात पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी. मंदिर में सुशांत अपने समूचे परिवार के साथ मुंडन की रश्मों की अदायगी से ठीक पहले पूजा अर्चना करने पहुंचे. मंदिर में तकरीबन वे डेढ़ घण्टे तक रहे.
पूरा परिवार था मौजूद
इस दौरान सुशांत के साथ उनके बड़े भाई छातापुर विधायक नीरज कुमार बबलू, लोजपा से एमएलसी उनकी भाभी नूतन सिंह सहित समूचा परिवार नजर आया. पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में सुशांत के साथ उनके बचपन के दोस्त बिहार विकास मोर्चा के राकेश सिंह सहित कई दूसरे दोस्त भी नजर आए. इस दौरान गांव के साथियों के साथ वे हर उस जगह पर गए जहां उनका बचपन बीता था. यहां वे गांव के लोगों से भी मिले.
बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं सुशांत
गांव के बूढ़े-बुजुर्ग व महिलाओं ने भी अपने लाडले के साथ सेल्फी खिंचवाई. सुशांत का मुंडन संस्कार पूर्वी बोरणय पंचायत में होना है. मंदिर में दर्शन के बाद वे मुंडन के लिये निकल गये. बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत बोरणय के स्व० महेश्वर प्रसाद सिंह के नाती हैं.