पटना : वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के नागौर जिला से 1174 प्रवासी मजदूर आज दानापुर पहुंचे है. शुक्रवार रात 10 बजे जयपुर से ट्रेन चलकर आज दोपहर दानापुर पहुंची है, जहां सभी मजदूरों का स्क्रीनिंग करा कर उन्हें संबंधित जिले के लिए रवाना किया जा रहा है. वहीं, उन्होंने कहा कि उन्हें प्रखंड क्वारंटाईन सेंटर में 21 दिनों तक रखा जाएगा. क्वारंटाईन सेंटर में भोजन, आवासन और चिकित्सा की उचित व्यवस्था की गई है.
18 लाख 78 हजार को 1 हजार की मदद
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने कहा कि बिहार में 202 आपदा राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं. जिसका लाभ 65 हजार से ज्यादा लोग उठा रहे हैं. पंचायत स्तर पर स्थित 1425 क्वारंटाइन सेंटर में 13 हजार 700 लोग आवासित हैं, जिन्हें भोजन और चिकित्सीय सुविधा मुहैया करायी जा रही है. लॉकडाउन के कारण बिहार के बाहर फंसे बिहार के लोगों के अब तक 18 लाख 78 हजार आवेदन जांच के बाद सही पाए गए हैं.
जिनके खाते में 1 हजार रुपये की राशि भेज दी गई है. वहीं, 2 लाख 27 हजार लोगों के आवेदन की जांच के बाद जल्द ही सहायता राशि उनके खाते में भेज दी जाएगी. वहीं, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिहार फाउंडेशन के जरिये बिहार के बाहर फंसे 9 राज्यों में 55 राहत केन्द्र चलाए जा रहे हैं, जिससे 14 लाख 62 हजार लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
केरल से चलेगी दो ट्रेनें
आपदा प्रबंधन विभाग के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि आज यानि शनिवार शाम केरल से दो ट्रेनें चलेंगी. बिहार के प्रवासी श्रमिकों और छात्रों के लिए इन दो स्पेशल ट्रेनों का गंतव्य स्थान दानापुर होगा. यहां पहुंचने के बाद सभी का स्क्रीनिंग कराया जाएगा, जिसके बाद उन्हें उनके संबंधित जिले के प्रखंड स्तरीय क्वारंटाईन सेंटर भेजकर 21 दिनों के लिए क्वारंटाईन में रखा जाएगा.
1301 वाहन 24 घंटे में जब्त
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों में जो अवरोध पैदा कर रहा है. उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 32 एफआरआई दर्ज किए गए हैं, 49 गिरफ्तारियां हुई हैं और 1301 वाहन जब्त किए गए है.
107 लोग हुए अब तक स्वस्थ
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटा में 10 नए कोरोना के मामले आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा 476 हो गया है. बिहार में कोरोना संक्रमण से अब तक 107 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. बिहार में अब तक डोर टू डोर स्क्रीनिंग के तहत 86 लाख 18 हजार घरों और 4 करोड़ 68 लाख लोगों के सर्वेक्षण किए जा चुके हैं, जिनमें 3 हजार 275 लोगों में बुखार, खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण पाए गए.