पटना: मौसम में हुए बदलाव जैसे तापमान, आद्रता, वायु का दबाव, वायु का भार और वर्षा आदी की जानकारीयां, मौसम सूचना वैज्ञानिक यंत्र की मदद से मिलती है, बहरहाल राजधानी पटना के विभिन्न अनुमंडलों मे एक मसौढी अनुमंडल का चयन किया. यहां मौसम सूचना वैज्ञानिक यंत्र लगाये गये. बीते दो साल पहले यह वैज्ञानिक यंत्र लगाया गया था.
शुरुआत में ठीक-ठाक चल रहा था यंत्र
शुरुआत के समय में कुछ दिन यह यंत्र ठीक-ठाक चलता रहा. इसके बाद आज तक यह यंत्र देख-रेख के अभाव मे बंद है. सरकार ने यह यंत्र इसलिए लगाया था, ताकि मौसम की जानकारी मिलती रहे. वहीं आज के ताजा हालात मे यह उपकरण का जगह जंगल मे तब्दील हो गया है. टॉवर के पास लबी-लंबी झाडियां हैं. सरकार की संपत्ति इसी तरह नष्ट होना आम जनता की संपत्ति का नुकसान है.
प्रशासनिक लापरवाही से बंद हुआ है यंत्र
बताया जाता है कि मौसम सूचना वैज्ञानिक यंत्र के लगने और टॉवर स्थापित किये जाने के चार महिनों तक इस उपकरण से मौसम संबंधित सूचना दी जाती रही. इसके बाद से इस यंत्र को देखने वाला कोई नहीं है. प्रशासनिक लापरवाही और अनदेखी का खामियाजा मसौढी की जनता भुगत रही है.