ETV Bharat / state

पटना जंक्शन पर VIP लाउंज की शुरुआत, यात्रियों को हर घंटे 99 रुपये करने होंगे खर्च - पटना जंक्शन पर लाउंज में जलपान की सुविधा

पटना जंक्शन पर रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए वीआइपी लाउंज की शुरुआत (VIP lounge started at Patna Junction) की गयी है. वीआइपी लाउंज में कैफेटेरिया और डीलक्स शौचालय समेत तमाम व्यवस्था की गयी है. इसके लिए यात्रियों को प्रति घंटे 99 रुपये का शुल्क देना होगा.

VIP lounge started at Patna Junction
पटना जंक्शन पर वीआइपी लाउंज की शुरुआत
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 6:06 PM IST

पटना: पटना जंक्शन (Patna Junction) पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वीआईपी लाउंज की शुरुआत की गई है. जहां यात्रियों के लिए वीआईपी सोफा, कैफेटेरिया और डीलक्स शौचालय की व्यवस्था की गई है. इस लाउंज में रिफ्रेश होने के साथ ही चाय-स्नैक्स की भी सुविधा यात्रियों के लिए (Refreshment Facility in lounge at Patna Junction) होगी. वीआइपी लाउंज के लिए यात्रियों को 1 घंटे के लिए 99 रुपये (Lounge facility in 99 at Patna Junction) खर्च करने पड़ेंगे. जिसमें रेल यात्रियों को पीने का पानी, कॉफी, वाई-फाई, टीवी के साथ पेपर और मैगजीन की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- मुंबई से बिहार आ रही पवन एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक यात्री की मौत.. कई घायल

पटना जंक्शन पर वीआइपी लाउंज की शुरुआत: इसके संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वीआइपी लाउंज की शुरुआत की गयी है. रेल यात्री अपनी इच्छा के अनुसार लाउंज में रुक सकते हैं. लाउंज में ठहरने वाले रेल यात्रियों को प्रति घंटे के हिसाब से 99 रुपये शुल्क देना होगा. उसमें यात्रियों को पानी की बोतल और कॉफी या चाय उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही सामान रखने के लिए वो लॉकर रूम का प्रयोग कर सकते हैं. लॉकर रूम में अपने सामानों को लॉक करके वह कहीं भी घूम फिर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर हॉट एंड कोल्ड वेवेरेज है. जहां पर कॉफी, चाय, पानी, केक और तरह-तरह के आइटम रेल यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. जल्द ही थर्ड फ्लोर पर खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

रेल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा यह लाउंज: बता दें कि इस भवन का निर्माण बीओटी यानी बिल्ड ऑपरेट व ट्रांसफर तकनीक पर हुआ है. नये भवन का शिलान्यास सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया था. हालांकि उद्घाटन के लिए रविशंकर प्रसाद से समय मांगा गया, लेकिन समय नहीं होने के कारण वे नहीं आ सके. ऐसे में इस लाउंज की शुरुआत कर दी गई. पटना जंक्शन पर आने वाले रेल यात्रियों के लिए यह लाउंज काफी सुविधाजनक होगा.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा से बुजुर्गों-दिव्यांगों को होगी सहूलियत, 100 रुपए में मिलेगी सुविधा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: पटना जंक्शन (Patna Junction) पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वीआईपी लाउंज की शुरुआत की गई है. जहां यात्रियों के लिए वीआईपी सोफा, कैफेटेरिया और डीलक्स शौचालय की व्यवस्था की गई है. इस लाउंज में रिफ्रेश होने के साथ ही चाय-स्नैक्स की भी सुविधा यात्रियों के लिए (Refreshment Facility in lounge at Patna Junction) होगी. वीआइपी लाउंज के लिए यात्रियों को 1 घंटे के लिए 99 रुपये (Lounge facility in 99 at Patna Junction) खर्च करने पड़ेंगे. जिसमें रेल यात्रियों को पीने का पानी, कॉफी, वाई-फाई, टीवी के साथ पेपर और मैगजीन की सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ें- मुंबई से बिहार आ रही पवन एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक यात्री की मौत.. कई घायल

पटना जंक्शन पर वीआइपी लाउंज की शुरुआत: इसके संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा के लिए वीआइपी लाउंज की शुरुआत की गयी है. रेल यात्री अपनी इच्छा के अनुसार लाउंज में रुक सकते हैं. लाउंज में ठहरने वाले रेल यात्रियों को प्रति घंटे के हिसाब से 99 रुपये शुल्क देना होगा. उसमें यात्रियों को पानी की बोतल और कॉफी या चाय उपलब्ध कराया जाएगा. इसके साथ ही सामान रखने के लिए वो लॉकर रूम का प्रयोग कर सकते हैं. लॉकर रूम में अपने सामानों को लॉक करके वह कहीं भी घूम फिर सकते हैं. उन्होंने बताया कि फर्स्ट फ्लोर पर हॉट एंड कोल्ड वेवेरेज है. जहां पर कॉफी, चाय, पानी, केक और तरह-तरह के आइटम रेल यात्रियों को उपलब्ध कराए जाएंगे. जल्द ही थर्ड फ्लोर पर खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है.

रेल यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा यह लाउंज: बता दें कि इस भवन का निर्माण बीओटी यानी बिल्ड ऑपरेट व ट्रांसफर तकनीक पर हुआ है. नये भवन का शिलान्यास सांसद रविशंकर प्रसाद ने किया था. हालांकि उद्घाटन के लिए रविशंकर प्रसाद से समय मांगा गया, लेकिन समय नहीं होने के कारण वे नहीं आ सके. ऐसे में इस लाउंज की शुरुआत कर दी गई. पटना जंक्शन पर आने वाले रेल यात्रियों के लिए यह लाउंज काफी सुविधाजनक होगा.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर एंबुलिफ्ट सेवा से बुजुर्गों-दिव्यांगों को होगी सहूलियत, 100 रुपए में मिलेगी सुविधा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.