पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी 11 अप्रैल को पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में महात्मा फुले जयंती मनाएगी. रालोसपा के आयोजित कार्यक्रम में कई जिलों के कार्यकर्ता शिरकत करेंगे, जिसकी तैयारी पार्टी कर रही है. साथ ही उन्होंने महागठबंधन में रालोसपा की स्थिति के बारे में भी दावा किया और साफ साफ कहा कि रालोसपा महागठबंधन के साथ है. इसमें कहीं भी कोई भ्रम की स्थिति नहीं होनी चाहिए.
उपेंद्र कुशवाहा ने आगे कहा कि रालोसपा आगामी विधानसभा चुनाव भी महागठबंधन के साथ लड़ेगी. उन्होंने कहा कि जिसके मन मे कुछ भ्रम है, वो इसे दूर कर ले. वहीं, कोरोना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना के नाम पर लोगों को डरा रही है. राज्य सरकार अपनी स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली छिपाने के लिए कोरोना वायरस के नाम पर लोगों को डरा रही है, जो कि गलत है. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर कोरोना को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. लेकिन जिस तरह सरकार ने एडवाइजरी जारी की है वो गलत तरीका है. लोगों में इसको लेकर भय का माहौल है.
बदहाल है स्वास्थ्य व्यवस्था- कुशवाहा
कुशवाहा ने कई मुद्दों को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी की स्थिति में सरकार अपनी बदहाली छिपाने के लिए कुछ न कुछ करती है. बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के क्या हाल हैं, ये बात आम जनता अच्छे से जानती है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि कई बीमारियों की वजह से लोगों की मौतें हो रही हैं लेकिन उसपर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
तेजस्वी और चिराग ने रद्द कर दिए अपने कार्यक्रम
- आरजेडी ने 14-15 मार्च को नालंदा के राजगीर में पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन रखा था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से नेता तेजस्वी यादव ने प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम के आयोजन को स्थगित कर दिया है.
- दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जो 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' यात्रा पर थे, उन्होंने भी कोरोना वायरस की वजह से अपनी यात्रा स्थगित कर दी.
- 14 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में चिराग ने एक बड़ी रैली का भी आयोजन किया गया था. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इस कार्यक्रम को भी फिलहाल स्थगित करने का फैसला लिया गया.