पटनाः दानापुर रेलखंड के दिलदारनगर स्टेशन (Dildarnagar Station) के पास डाउन लाइन की पटरी चटक जाने के कारण एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. दरअसल, टूटी हुई पटरी से डाउन उपासना एक्सप्रेस गुजर गई. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे परिचालन को तत्काल रोक दिया गया. इस कारण अन्य ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर घंटों रूकी रही. जिसके बाद रेलवे इंजीनियरों ने पटरी की मरम्मत करने के बाद रेलवे परिचालन को शुरू कराया.
इसे भी पढ़ें- Petrol-Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
दरअसल, यह घटना बुधवार की शाम करीब चार बजे की है, जब डाउन उपासना एक्सप्रेस पोल संख्या 696/34/36 के पास से गुजर रही थी. इसी दौरान रेलवे पटरी चटक गई. ट्रेन की स्पीड उस समय काफी कम थी. बताया जाता है कि जब टूटी हुई पटरी से ट्रेन गुजरी तो सिग्नल लाल हो गया था. लिहाजा तत्काल परिचालन को रोक दिया गया.
ड्यूटी पर तैनात सहायक स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि पटरी चटकने की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई. घटना की जानकारी वरीय अनुभाग अभियंता रेल पथ दिलदारनगर अखिलेश प्रसाद को दी गई.
इसे भी पढ़ें- तारापुर में कब-कब किसका चमका सितारा..? एक क्लिक में जानें सीट का समीकरण
करीब 45 मिनट के बाद डाउन रूट से ट्रेनों का परिचालन बहाल किया गया. इस दौरान डाउन सिकंदराबाद-दानापुर एक्सप्रेस दिलदारनगर जंक्शन और पटना मेमू पैसेंजर ट्रेन को दरौली में रोका गया था.