ETV Bharat / state

पटना में दो चावल कारोबारी लापता, 48 घंटे के बाद भी पुलिस को नहीं मिला है कोई सुराग - पटना में चावल कारोबारी

राजधानी के जमाल रोड के रहने वाले चावल मिल के दो कारोबा मंगलवार से लापता हैं. वहीं, घटना के 48 घंटा बीत जाने के बाद भी इस मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 3:42 PM IST

पटना: राजधानी के जमाल रोड के रहने वाले चावल मिल के दो कारोबारी राकेश कुमार गुप्ता और उनके भाई अमित कुमार मंगलवार से लापता हैं. इनमें राकेश कुमार गुप्ता बिहार राइस मिल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं. वहीं, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इन्हें ढूंढने में असफल है. पुलिस की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक नौबतपुर थाना प्रभारी सनहा दर्ज कर गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों भाइयों की खोजबीन की जा रही है.

राइस मिल के कारोबारी लापता
चावल मिल के कारोबारियों के पार्टनर ने बताया कि दोनों भाई नौबतपुर गए थे. एक भाई का मोबाइल गाड़ी से बरामद किया गया है, जबकि दूसरे भाई का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. वहीं, परिजनों की ओर से अनहोनी की आशंका जताते हुए नौबतपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस दोनों भाई के मोबाइल का सीडीआर की जांच कर रही है. दोनों भाई नौबतपुर के नगमे स्थित साईं कमल राइस मिल अपने पार्टनर राजीव रंजन से हिसाब करने गए थे लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर परिवार की किस सदस्यों में खलबली मच गई. दोनों कारोबारियों के लापता होने पर राइस मिल्स एसोसिएशन ने सरकार और पुलिस को अल्टीमेटम दिया है, यदि 24 घंटे के अंदर दोनों कारोबारी भाइयों को सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो राइस मिल एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करेगी.

patna
चावल कारोबारियों की तलाश

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि बिहार में इन दिनों चोरी, हत्या और फिरौती के लिए अपहरण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं की गई है. दोनों कारोबारी भाइयों के लापता होने के मामले में फिरौती मांगी जाने जैसी भी कोई बात अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस दोनों भाइयों को सकुशल बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है.

पटना: राजधानी के जमाल रोड के रहने वाले चावल मिल के दो कारोबारी राकेश कुमार गुप्ता और उनके भाई अमित कुमार मंगलवार से लापता हैं. इनमें राकेश कुमार गुप्ता बिहार राइस मिल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं. वहीं, घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस इन्हें ढूंढने में असफल है. पुलिस की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक नौबतपुर थाना प्रभारी सनहा दर्ज कर गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस की ओर से सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनों भाइयों की खोजबीन की जा रही है.

राइस मिल के कारोबारी लापता
चावल मिल के कारोबारियों के पार्टनर ने बताया कि दोनों भाई नौबतपुर गए थे. एक भाई का मोबाइल गाड़ी से बरामद किया गया है, जबकि दूसरे भाई का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. वहीं, परिजनों की ओर से अनहोनी की आशंका जताते हुए नौबतपुर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया है. पुलिस दोनों भाई के मोबाइल का सीडीआर की जांच कर रही है. दोनों भाई नौबतपुर के नगमे स्थित साईं कमल राइस मिल अपने पार्टनर राजीव रंजन से हिसाब करने गए थे लेकिन देर रात तक नहीं लौटने पर परिवार की किस सदस्यों में खलबली मच गई. दोनों कारोबारियों के लापता होने पर राइस मिल्स एसोसिएशन ने सरकार और पुलिस को अल्टीमेटम दिया है, यदि 24 घंटे के अंदर दोनों कारोबारी भाइयों को सकुशल बरामदगी नहीं हुई तो राइस मिल एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करेगी.

patna
चावल कारोबारियों की तलाश

जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि बिहार में इन दिनों चोरी, हत्या और फिरौती के लिए अपहरण के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस की ओर से कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं की गई है. दोनों कारोबारी भाइयों के लापता होने के मामले में फिरौती मांगी जाने जैसी भी कोई बात अब तक सामने नहीं आई है. पुलिस दोनों भाइयों को सकुशल बरामद करने के प्रयास में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.