ETV Bharat / state

Indian Railway: इस वजह से बिहार से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द.. कई डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल (Non Interlocking At Malda Town Rail Division) में रतनपुर और जमालपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण को लेकर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसकी वजह से इस रूट में चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट किया गया है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

मालदा टाउन मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग को लेकर कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
मालदा टाउन मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग को लेकर कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 5:42 PM IST

पटना: पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल (Eastern Railway Malda Town Division) में रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर (Non Interlocking At Malda Town Rail Division) रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसको लेकर इस रेलखंड से चलने वाली पूर्व मध्य रेलवे की (Trains Cancelled And Diverted Of ECR) कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर लगा ब्रेक, जानिए आज कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

रद्द की गई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें:-
1. आनंद विहार टर्मिनल से 24.01.2022 को प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
2. भागलपुर से 25.01.2022 को प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
3. भागलपुर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
4. मुजफ्फरपुर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
5. दानापुर से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
6. साहिबगंज से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
7. जयनगर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
8.भागलपुर से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
9. राजेंद्र नगर टर्मिनल से 24.01.2022 से 26.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
10.बांका से 25.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.

रद्द की गई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
1.03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
2.03474/03473 जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
3.03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
4.03450/03451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
5.05509/05510 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. 23, 24 एवं 26 जनवरी को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
2. 23.01.2022 से 28.01.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस हावड़ा से अपने निर्धारित समय 19.50 बजे के बदले 23.00 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया खाना जंक्शन-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते जाएगी .
3. 26.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया साहिबगंज-बड़हरवा-रामपुरहाट-वर्द्धमान के रास्ते चलेगी.
4. 25.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
5. 23.01.2022 एवं 25.01.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
6. 27.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
7. 22.01.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी.
8. 23.01.2022 से 28.01.2022 तक गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से अपने निर्धारित समय 12.20 बजे के बदले 16.20 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया झाझा-आसनसोल-खाना जंक्शन के रास्ते जाएगी.
9. 24.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते चलेगी.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, कई विमानों के परिचालन में विलंब.. 4 फ्लाइट्स रद्द

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. 22.01.2022 से 28.01.2022 तक 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में किया जाएगा.
2. 22.01.2022 से 28.01.2022 तक 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में किया जाएगा.

वहीं, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 25.01.2022 से धनबाद, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा और बाड़मेर के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस की बारंबारता में वृद्धि की जा रही है. गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.01.2022 से सप्ताह में एक दिन के बदले दो दिन अर्थात प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 29.01.2022 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जाएगा. इस ट्रेन के समय, ठहराव, कोच संयोजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



पटना: पूर्व रेलवे के मालदा टाउन मंडल (Eastern Railway Malda Town Division) में रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर (Non Interlocking At Malda Town Rail Division) रतनपुर एवं जमालपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. जिसको लेकर इस रेलखंड से चलने वाली पूर्व मध्य रेलवे की (Trains Cancelled And Diverted Of ECR) कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. साथ ही कई ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन पर लगा ब्रेक, जानिए आज कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द

रद्द की गई मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें:-
1. आनंद विहार टर्मिनल से 24.01.2022 को प्रस्थान करने वाली 22406 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
2. भागलपुर से 25.01.2022 को प्रस्थान करने वाली 22405 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
3. भागलपुर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
4. मुजफ्फरपुर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13420 मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
5. दानापुर से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
6. साहिबगंज से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
7. जयनगर से 23.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 15554 जयनगर-भागलपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
8.भागलपुर से 24.01.2022 से 28.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 15553 भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
9. राजेंद्र नगर टर्मिनल से 24.01.2022 से 26.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13242 राजेंद्र नगर टर्मिनल-बांका एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.
10.बांका से 25.01.2022 से 27.01.2022 तक प्रस्थान करने वाली 13241 बांका-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा.

रद्द की गई पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें
1.03433/03434 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
2.03474/03473 जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 22.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
3.03487/03488 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
4.03450/03451 जमालपुर-तिलरथ-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.
5.05509/05510 जमालपुर-सहरसा-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल का परिचालन 24.01.2022 से 28.01.2022 तक रद्द रहेगा.

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. 23, 24 एवं 26 जनवरी को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
2. 23.01.2022 से 28.01.2022 तक हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 13023 हावड़ा-गया एक्सप्रेस हावड़ा से अपने निर्धारित समय 19.50 बजे के बदले 23.00 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया खाना जंक्शन-आसनसोल-झाझा-किऊल के रास्ते जाएगी .
3. 26.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12254 भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया साहिबगंज-बड़हरवा-रामपुरहाट-वर्द्धमान के रास्ते चलेगी.
4. 25.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 12335 भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
5. 23.01.2022 एवं 25.01.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
6. 27.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-किऊल के रास्ते चलेगी.
7. 22.01.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया झाझा-जसीडीह-बांका के रास्ते चलेगी.
8. 23.01.2022 से 28.01.2022 तक गया से प्रस्थान करने वाली 13024 गया-हावड़ा एक्सप्रेस गया से अपने निर्धारित समय 12.20 बजे के बदले 16.20 बजे खुलकर परिवर्तित मार्ग वाया झाझा-आसनसोल-खाना जंक्शन के रास्ते जाएगी.
9. 24.01.2022 को भागलपुर से प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाया बांका-जसीडीह-झाझा के रास्ते चलेगी.

ये भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर कोहरे का असर, कई विमानों के परिचालन में विलंब.. 4 फ्लाइट्स रद्द

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. 22.01.2022 से 28.01.2022 तक 13409/13410 मालदा टाउन-किऊल एक्सप्रेस का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में किया जाएगा.
2. 22.01.2022 से 28.01.2022 तक 03431/03432 साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का आंशिक समापन/प्रारंभ भागलपुर में किया जाएगा.

वहीं, पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर 25.01.2022 से धनबाद, कोडरमा, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते हावड़ा और बाड़मेर के मध्य चलायी जा रही गाड़ी संख्या 12323/12324 हावड़ा-बाड़मेर-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस की बारंबारता में वृद्धि की जा रही है. गाड़ी संख्या 12323 हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 25.01.2022 से सप्ताह में एक दिन के बदले दो दिन अर्थात प्रत्येक शुक्रवार एवं मंगलवार को किया जाएगा. इसी तरह गाड़ी संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 29.01.2022 से प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को किया जाएगा. इस ट्रेन के समय, ठहराव, कोच संयोजन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है.

नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.