ETV Bharat / state

Top 10 @9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना

आज देश 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लालकिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया. वहीं, चिराग पासवान ने आज एलजेपी की आपात बैठक बुलाई है. उधर, सुशांत सिंह केस में याचिका खारिज होने पर मुजफ्फरपुर सिविल कोर्ट में चुनौती दी गई है. पढ़ें बड़ी खबरें.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 9:11 AM IST

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि नेताओं को युवाओं की चिंता नहीं है, जो इस बात की वकालत करते हैं कि युवाओं को आगे आना चाहिए. उन्हें चिंता अपने बेटे-बेटी और पत्नी की है. उन्होंने कहा कि अगर वाकई युवाओं की नेताओं को चिंता है. तो परिवार के दायरे से बाहर निकलकर सोचें.

देवेंद्र फडणवीस के जरिए बीजेपी ने चला BJP ट्रंप कार्ड

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को बिहार बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही उनकी पॉलिटिक्स अब महाराष्ट्र से निकलकर बिहार में देखने को भी मिलेगी.

  • कोरोना संक्रमण से कई नेताओं की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना 3,911 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98,370 हो गया है. वहीं, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र तांती, गया जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर सिंह और किशनगंज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मोदी समेत कुल 16 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

  • SSR केस में याचिका खारिज होने पर फिर से कोर्ट में दी गई चुनौती

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में दायर परिवाद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए खारिज किया था. इस फैसले को वरीय अधिवक्ता सुधीर ओझा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चुनौती दी है. अदालत इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त को करेगा.

  • स्वत्रंता के सेनानी पीर अली

पीर अली ने अंग्रेजों के हजार जुल्म सहे लेकिन, उनके आगे झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने अपने साथियों का नाम बताने से मरना बेहतर समझा. लेकिन, आजाद भारत में पीर अली खान इतिहास के पन्नों में ही सिमट कर रह गए हैं. किशोरावस्था में ही वह घर से भागकर पटना आ गए थे. जहां उन्होंने एक किताब दुकान में काम किया. धीरे-धीरे किताब की दुकान क्रांतिकारियों के अड्डे में तब्दील हो गई.

  • सारण में बना है गांधी कुटीर

सारण के दिघवारा में गांधी कुटीर बनाया गया था. लेकिन अब यह गांधी कुटिर बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्वतंत्रा सेनानी रहे रामजी सिंह के पौत्र अमन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रा सेनानी के परिवार का आरक्षण सर्टिफिकेट बनाया जाता है. जिसको लेकर सारण जिला अधिकारी के पास लगभग 3 महीने तक दौड़ करके हार मान गए. लेकिन स्वतंत्रता सेनानी आरक्षण सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया.

  • बिहार में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

  • खुलेआम फायरिंग करने के मामले में 2 गिरफ्तार

गया में आपसी विवाद एवं वर्चस्व को लेकर कई लोगों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इसके बाद वीडियो फुटेज के आधार पर उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है.

ये हैं अब तक की बड़ी खबरें

  • पूर्णिया में 14 अगस्त की मध्यरात्रि को फहराया गया तिरंगा

14 अगस्त की मध्य रात में लोग ऐतिहासिक झंडा चौक पर एकत्रित हुए. सन 1947 से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह के पौत्र विपुल प्रसाद सिंह ने ठीक 12:01 पर झंडा फहराया.

  • चिराग पासवान ने बुलाई पार्टी की आपात बैठक

लोजपा के राष्ट्रीय अध्ययक्ष चिराग पासवान आज पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है. लोजपा की आपात बैठक सुबह 10 बजे से पार्टी कार्यालय में होगी. जानकारी के मुताबिक लोजपा नीतीश सरकार से अपना समर्थन वापस ले सकती है.

  • परिवार के मोह से बाहर निकले राजनीतिक पार्टी

बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि नेताओं को युवाओं की चिंता नहीं है, जो इस बात की वकालत करते हैं कि युवाओं को आगे आना चाहिए. उन्हें चिंता अपने बेटे-बेटी और पत्नी की है. उन्होंने कहा कि अगर वाकई युवाओं की नेताओं को चिंता है. तो परिवार के दायरे से बाहर निकलकर सोचें.

देवेंद्र फडणवीस के जरिए बीजेपी ने चला BJP ट्रंप कार्ड

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस को बिहार बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है. इसके साथ ही उनकी पॉलिटिक्स अब महाराष्ट्र से निकलकर बिहार में देखने को भी मिलेगी.

  • कोरोना संक्रमण से कई नेताओं की मौत

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना 3,911 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 98,370 हो गया है. वहीं, शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र तांती, गया जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विजय शंकर सिंह और किशनगंज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कैलाश मोदी समेत कुल 16 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.

  • SSR केस में याचिका खारिज होने पर फिर से कोर्ट में दी गई चुनौती

मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में दायर परिवाद को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए खारिज किया था. इस फैसले को वरीय अधिवक्ता सुधीर ओझा ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चुनौती दी है. अदालत इस मामले की सुनवाई 18 अगस्त को करेगा.

  • स्वत्रंता के सेनानी पीर अली

पीर अली ने अंग्रेजों के हजार जुल्म सहे लेकिन, उनके आगे झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने अपने साथियों का नाम बताने से मरना बेहतर समझा. लेकिन, आजाद भारत में पीर अली खान इतिहास के पन्नों में ही सिमट कर रह गए हैं. किशोरावस्था में ही वह घर से भागकर पटना आ गए थे. जहां उन्होंने एक किताब दुकान में काम किया. धीरे-धीरे किताब की दुकान क्रांतिकारियों के अड्डे में तब्दील हो गई.

  • सारण में बना है गांधी कुटीर

सारण के दिघवारा में गांधी कुटीर बनाया गया था. लेकिन अब यह गांधी कुटिर बदहाली पर आंसू बहा रहा है. स्वतंत्रा सेनानी रहे रामजी सिंह के पौत्र अमन सिंह ने बताया कि स्वतंत्रा सेनानी के परिवार का आरक्षण सर्टिफिकेट बनाया जाता है. जिसको लेकर सारण जिला अधिकारी के पास लगभग 3 महीने तक दौड़ करके हार मान गए. लेकिन स्वतंत्रता सेनानी आरक्षण सर्टिफिकेट नहीं बनाया गया.

  • बिहार में कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर

बिहार के कई जिलों में नदियों के बढ़ते जलस्तर से बाढ़ आ गई है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरभंगा और सीतामढ़ी सहित 15 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. गंगा, महानंदा, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी सहित उत्तर बिहार की कई नदियां उफान पर हैं. ये नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं.

  • खुलेआम फायरिंग करने के मामले में 2 गिरफ्तार

गया में आपसी विवाद एवं वर्चस्व को लेकर कई लोगों के द्वारा फायरिंग की गई थी. इसके बाद वीडियो फुटेज के आधार पर उक्त दोनों लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही अन्य आरोपी के गिरफ्तारी के छापेमारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.