ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

नीतीश कुमार की भतीजी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सीएम हाउस को विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री के आवास पर वेंटीलेटर युक्त अस्थाई हॉस्पिटल बनाया गया है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम पर निशाना साधा है.

Bihar
Bihar
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 6:57 PM IST

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

बिहार में वज्रपात से अब तक 8 लोगों की मौत

राज्य में बिजली गिरने से बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, कैमूर बांका और जमुई जिले में 8 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भी बिहार में वज्रपात का कहर देखने को मिला था.

CM नीतीश कुमार के आवास पर बनाया गया वेंटीलेटर युक्त हॉस्पिटल, तेजस्वी ने साधा निशाना

सीएम नीतीश कुमार के आवास पर वेंटीलेटर युक्त अस्थाई हॉस्पिटल बनाया गया है. इस हॉस्पिटल में तीन शिफ्टों में 6 डॉक्टर तैनात रहेंगे.

लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहती है नीतीश सरकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते भयावह स्थिति बनने वाली है. लेकिन सरकार सिर्फ चुनावी तैयारियों में लगी हुई है.

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद CM हाउस को किया गया सैनिटाइज

एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री आवास को विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी सीएम आवास के अंदर और बाहर सैनिटाइज करते नजर आए. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में डीएसपी स्तर के सुरक्षा अधिकारी और मुख्यमंत्री की भतीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

स्टेट गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो सकते हैं CM नीतीश कुमार

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले कुछ दिनों के लिए एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस को छोड़ कर राजकीय अतिथिशाला में ठहरेंगे. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन गेस्ट हाउस में साफ सफाई के साथ-साथ तमाम इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

EC के इस फैसले पर RJD ने जतायी आपत्ति

मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग ने ये फैसला लेने से पहले आरजेडी से कोई चर्चा नहीं की है, जबकि हमारी पार्टी बिहार में मुख्य विपक्षी दल है. पोस्टल बैलेट के नियमों में जो बदलाव हुए हैं, उससे मतदाताओं की जांच प्रक्रिया में समझौता होने की भी संभावना है

बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े साढ़े चार लाख की लूट

प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार ने बताया कि अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल थी. सभी ने मुंह पर गमछा बांध रखा था. सभी के हाथों में दो-दो पिस्टल थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये लेकर बाइक से भाग निकले.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 12,525

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 102 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,525 पहुंच गया है.

बढ़ते अपराध को लेकर RJD का CM पर हमला

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि 2005 की तुलना में 2020 में कुछ मामलों में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तो कुछ मामलों में कमी भी आई है. इसका सीधा कारण जनसंख्या में वृद्धि है.

'बिहार में घुसा गैंगस्टर विकास दुबे, तो नहीं बचेगा सुरक्षित'

गुप्तेश्वर पांडेय ने यूपी के कानपुर के कुख्यात विकास दुबे के लिए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर गैंगस्टर विकास दुबे बिहार की ओर बढ़ा तो बचेगा नहीं.

बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:

बिहार में वज्रपात से अब तक 8 लोगों की मौत

राज्य में बिजली गिरने से बेगूसराय, भागलपुर, मुंगेर, कैमूर बांका और जमुई जिले में 8 लोगों की मौत हो गई. इससे पहले भी बिहार में वज्रपात का कहर देखने को मिला था.

CM नीतीश कुमार के आवास पर बनाया गया वेंटीलेटर युक्त हॉस्पिटल, तेजस्वी ने साधा निशाना

सीएम नीतीश कुमार के आवास पर वेंटीलेटर युक्त अस्थाई हॉस्पिटल बनाया गया है. इस हॉस्पिटल में तीन शिफ्टों में 6 डॉक्टर तैनात रहेंगे.

लाशों के ढेर पर चुनाव कराना चाहती है नीतीश सरकार

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते भयावह स्थिति बनने वाली है. लेकिन सरकार सिर्फ चुनावी तैयारियों में लगी हुई है.

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद CM हाउस को किया गया सैनिटाइज

एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री आवास को विशेष रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है. नगर निगम के कर्मचारी सीएम आवास के अंदर और बाहर सैनिटाइज करते नजर आए. बता दें कि मुख्यमंत्री आवास में डीएसपी स्तर के सुरक्षा अधिकारी और मुख्यमंत्री की भतीजी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

स्टेट गेस्ट हाउस में शिफ्ट हो सकते हैं CM नीतीश कुमार

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अगले कुछ दिनों के लिए एक अणे मार्ग स्थित सीएम हाउस को छोड़ कर राजकीय अतिथिशाला में ठहरेंगे. हालांकि, इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन गेस्ट हाउस में साफ सफाई के साथ-साथ तमाम इंतजाम भी किए जा रहे हैं.

EC के इस फैसले पर RJD ने जतायी आपत्ति

मनोज झा ने कहा कि चुनाव आयोग ने ये फैसला लेने से पहले आरजेडी से कोई चर्चा नहीं की है, जबकि हमारी पार्टी बिहार में मुख्य विपक्षी दल है. पोस्टल बैलेट के नियमों में जो बदलाव हुए हैं, उससे मतदाताओं की जांच प्रक्रिया में समझौता होने की भी संभावना है

बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े साढ़े चार लाख की लूट

प्रत्यक्षदर्शी राहुल कुमार ने बताया कि अपराधियों की उम्र 20 से 25 साल थी. सभी ने मुंह पर गमछा बांध रखा था. सभी के हाथों में दो-दो पिस्टल थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रुपये लेकर बाइक से भाग निकले.

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 12,525

बिहार में कोविड-19 के संक्रमण से अब तक 102 लोगों की मौत हो गई है. जबकि संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,525 पहुंच गया है.

बढ़ते अपराध को लेकर RJD का CM पर हमला

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि 2005 की तुलना में 2020 में कुछ मामलों में अपराध की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तो कुछ मामलों में कमी भी आई है. इसका सीधा कारण जनसंख्या में वृद्धि है.

'बिहार में घुसा गैंगस्टर विकास दुबे, तो नहीं बचेगा सुरक्षित'

गुप्तेश्वर पांडेय ने यूपी के कानपुर के कुख्यात विकास दुबे के लिए कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि अगर गैंगस्टर विकास दुबे बिहार की ओर बढ़ा तो बचेगा नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.