पटना: दिल्ली में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के दो दिनों तक चली बैठक के बाद कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल पटना पहुंचे. काँग्रेस प्रभारी गोहिल ने कहा महागठबधंन में सब कुछ ठीक है. महागठबधंन की ओर से17 मार्च को सब कुछ साफ हो जाएगा.
वहीं उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि वे लोगो सीटों की संख्या की घोषणा महीनों पहले करने के बाद भी कौन पार्टी कहां से लड़ेगी यह अबतक तय नही हो पाया है. उन्होंने कहा महागठबंधन दलों का नही दिलों का मिलन है. इसीलिए जीतन राम मांझी को सम्मान के साथ देखते है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा मंत्री पद छोड़कर सिद्धान्तों के लिए हमारे साथ जुड़े है. साथ ही उन्होंने कहा वक्त आने पर आगे की रणनीतियों के बारे बताया जाएगा.
बीजेपी पर कसा तंज
वही जीतन राम मांझी के नाराज होने को लेकर सवाल पूछे जाने को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा प्यार और पॉलिटिक्स में नोकझोंक चलती रहती है. उन्होंने भाजपा पीडीपी के रिश्ते को लेकर तंज कसते हुए कहा महबूबा मुफ्ती को बीजेपी गाली देती है फिर तलाक ले लेती है. वे नीतीश कुमार के डीएनए को गड़बड़ बताते है.लेकिन 22 सीटों से घटकर 17 सीटों पर आकर पांव पकड़ लेते हैं
.
प्यार और पॉलिटिक्स में नोकझोंक चलती रहती है: गोहिल
गौरतलब है कि सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में पहले जीतन राम मांझी की नाराजगी की खबर और उसके बाद मांझी की नाराजगी पर कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का प्यार और पॉलिटिक्स में नोकझोंक की बात कहना.यह बताता है की महागठबधंन में सबकुछ ठीक नही है.