ETV Bharat / state

बेरोगारी के खिलाफ तेजस्वी यादव मां राबड़ी के साथ जलाएंगे लालटेन

तेजस्वी यादव लालटेन जाने वाले हैं. जी हां तेजस्वी यादव मां राबड़ी के साथ मिलकर बुधवार को लालटेन जलाएंगे. राजद के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है,'बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, याद है ना? अगर लालटेन नहीं है तो मोमबत्ती या दीया जलाएं.

Tejashwi Yadav
Tejashwi Yadav
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 11:07 PM IST

पटना: बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. हर ओर पार्टियां अपने तरह से दाव खेलने में लगी है. सभी को मुद्दे की तलाश है. कोई काम दिखाना चाहता है तो कोई उसकी खामियों को उजागर करने में लगा है.

बात करें बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की तो वह बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटी हुी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. साथ ही ऐप भी लॉच कर दिए हैं.

  • #कल_9सितम्बर_याद_है_ना

    बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, याद है ना?

    अगर लालटेन नहीं है तो मोमबत्ती या दीया जलाएँ, लाइट बन्द करके जलाएँ!

    बिहार की सबसे बड़ी सेवा है अहंकारी सरकार को नींद से जगाना, ज्वलंत मुद्दों को उठाना, याद है ना?#9Sept9PM9Minute #9Septरात9bje9mint

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी यादव जलाएंगे लालटेन
अब तेजस्वी यादव लालटेन जाने वाले हैं. जी हां तेजस्वी यादव मां राबड़ी के साथ मिलकर बुधवार को लालटेन जलाएंगे. राजद के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है,'बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, याद है ना? अगर लालटेन नहीं है तो मोमबत्ती या दीया जलाएं, लाइट बन्द करके जलाएं! बिहार की सबसे बड़ी सेवा है. अहंकारी सरकार को नींद से जगाना, ज्वलंत मुद्दों को उठाना, याद है ना?'

बता दें कि आजकल एक नया ट्रेड चल पड़ा है. जहां पर लोग ताली-थाली पीटकर बेरोजगारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. ऐसे में तेजस्वी का यह लालटेन वाला फैसला क्या रुख लेता है देखना वाकई दिलचस्प होगा.

पटना: बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज है. हर ओर पार्टियां अपने तरह से दाव खेलने में लगी है. सभी को मुद्दे की तलाश है. कोई काम दिखाना चाहता है तो कोई उसकी खामियों को उजागर करने में लगा है.

बात करें बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद की तो वह बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटी हुी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले ही बेरोजगारी को लेकर सरकार पर निशाना साध चुके हैं. साथ ही ऐप भी लॉच कर दिए हैं.

  • #कल_9सितम्बर_याद_है_ना

    बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, याद है ना?

    अगर लालटेन नहीं है तो मोमबत्ती या दीया जलाएँ, लाइट बन्द करके जलाएँ!

    बिहार की सबसे बड़ी सेवा है अहंकारी सरकार को नींद से जगाना, ज्वलंत मुद्दों को उठाना, याद है ना?#9Sept9PM9Minute #9Septरात9bje9mint

    — Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तेजस्वी यादव जलाएंगे लालटेन
अब तेजस्वी यादव लालटेन जाने वाले हैं. जी हां तेजस्वी यादव मां राबड़ी के साथ मिलकर बुधवार को लालटेन जलाएंगे. राजद के ट्विटर अकाउंट पर लिखा गया है,'बिहार की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है, याद है ना? अगर लालटेन नहीं है तो मोमबत्ती या दीया जलाएं, लाइट बन्द करके जलाएं! बिहार की सबसे बड़ी सेवा है. अहंकारी सरकार को नींद से जगाना, ज्वलंत मुद्दों को उठाना, याद है ना?'

बता दें कि आजकल एक नया ट्रेड चल पड़ा है. जहां पर लोग ताली-थाली पीटकर बेरोजगारी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. ऐसे में तेजस्वी का यह लालटेन वाला फैसला क्या रुख लेता है देखना वाकई दिलचस्प होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.