पटना: जिलाधिकारी कुमार रवि ने पटना के गर्दनीबाग पटना हाई स्कूल में चल रहे आपदा राहत केंद्र का जायजा लेने पहुंचे. बुधवार की दोपहर राहत केंद्र पहुंचे डीएम ने ताजा हालातों का जायजा लिया. उन्होंने कम्युनिटी किचन में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता देखी.
गर्दनीबाग हाई स्कूल आपदा राहत केंद्र पहुंचे जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि पटना में कुल 15 राहत आपदा बचाव केंद्र चलाए जा रहे हैं और इन आपदा राहत बचाव केंद्र में करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों को रोज खाना खिलाया जा रहा है. इसके अतिरिक्त 5 हजार लोगों को विभिन्न थानों के माध्यम से खाने की व्यवस्था भी की गई है.
कोई न सोये भूखा-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने बताया कि इस आपदा की घड़ी में किसी को खाने की कोई समस्या न हो. इसको लेकर बिहार सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ काम कर रहा है. इसी कड़ी में पटना में कई सामुदायिक किचन चलाकर गरीब और असहाय लोगों के बीच खाना वितरित किया जा रहा है. इसके साथ ही राहत बचाव केंद्र पर लोगों को खाना खिलाने और रहने की भी व्यवस्था की गई है.