पटना: राजद सप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इसके बाद महागठबंधन की एक चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंची मीसा भारती ने एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन कहती है कि हमारे पास मुद्दा नहीं है. लेकिन सच तो ये है कि एनडीए के पास कोई मुद्दा नहीं है.
नॉमिनेशन के बाद मीसा भारती ने दानापुर के शिवाला चौक पर चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मीसा भारती ने एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. बता दें कि यहां से उनके खिलाफ एनडीए से बीजेपी नेता रामकृपाल यादव खड़े हुए हैं.
मीसा का बयान:
- बीजेपी वालों के परिवार का एक भी सदस्य आजादी की लड़ाई में शामिल नहीं था.
- सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी मीसा भारती ने प्रधानमंत्री को घेरा.
- मोदी जी सिस्टम अगर मजबूत था, तो आरडीएक्स से भरी गाड़ी को क्यों नहीं ढूंढ पाए.
- अगर मोदी जी ऐसा कर लेते, तो आज 42 बहनें विधवा नहीं होती.
- हमारे पास बहुत मुद्दे हैं, नौजवानों से लेकर किसानों तक की समस्याओं पर हम चुनाव लड़ेंगे.
- मंदिर की बात कर रहे हैं एनडीए वाले, चुनाव भारत का है. बात पाकिस्तान की हो रही है.
- पाटलिपुत्र की जनता सब जानती हैं, एनडीए गठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है.
- पीएम मोदी कभी चाय बेचने वाले बन जाते हैं, इस बार चौकीदार बने हैं. आगे देखते जाइए वो कितनी जॉब तलाशते हैं.
नहीं आए तेजस्वी
इस सभा में उनके भाई तेजस्वी भी आने वाले थे लेकिन किसी कारणवश वो नहीं आए. इस सभा में महागठबंधन के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, आरजेडी प्रवक्ता भाई वीरेंद्र के साथ-साथ कई नेता मंच पर मौजूद रहे. इस मौके पर मीसा ने महागठबंधन के नेता और पाटलिपुत्र की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी पूरा दिन सभा में मौजूद रहने के लिए वो आभार प्रकट करती हैं.