नई दिल्ली/पटना: जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राजद को राजनीतिक लकवा मार गया है. जदयू और एनडीए गठबंधन को काफी समय हो गया है. अगर राजद की बात सच थी, तो अभी तक राबड़ी देवी क्यों चुप थीं.
गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू की किताब गोपालगंज टू रायसीना में लिखे लेख के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार जब एनडीए में गए, तो उसके 6 महीने के बाद महागठबंधन में वापस आना चाहते थे. नीतीश ने प्रशांत किशोर को कई बार लालू यादव के पास भेजा कि वो वापस आना चाहते हैं. जदयू और राजद के मर्जर का भी प्रस्ताव देते हुए कहा कि इन दलों के विलय के बाद जो नया दल बनेगा. वो पीएम उम्मीदवार के तौर पर नीतीश को घोषित करेगा.
तेजस्वी को बनाया जाएगा सीएम
वहीं, प्रस्ताव ये भी था कि तेजस्वी यादव को 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा. नया दल जो बनेगा वह बिहार और झारखंड की 54 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. राबड़ी ने कहा कि उन लोगों ने नीतीश के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. राबड़ी के इसी बयान पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने राबड़ी देवी और राजद पर पलटवार किया है.
आत्महत्या जैसा दोबारा राजद से जुड़ना
अजय आलोक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, राजद से गठबंधन तोड़ने के बाद दोबारा उनके पास जाकर गठबंधन करना आत्महत्या जैसा है. हम लोग आत्महत्या क्यों करेंगे. उन्होंने कहा कि राजद अपना अस्तित्व बचाये रखने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार का नाम लेता रहता है. अभी चुनाव के वक्त ऐसा कर रहा है. लेकिन इससे राजद को कोई फायदा नहीं होने वाला है.
क्या वाकई मिले थे पीके
अजय आलोक ने कहा कि जदयू में आने के बाद से प्रशांत किशोर कभी भी लालू यादव या उनके किसी परिवार के सदस्य से नहीं मिले थे. इस सवाल का जवाब देते हुए अजय ने कहा कि जेडीयू में आने से पहले पीके किससे मिलते थे और किससे नहीं मिलते थे. ये सब मुझे नहीं पता. बता दें जदयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने राबड़ी देवी पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू यादव मीडिया के सामने आकर उनसे मिलें और बात करें. तब खुद ही पता चल जाएगा कि कौन, क्या डील करना चाह रहा था,. कौन, क्या ऑफर दे रहा था और क्या क्या बात हुई.