पटना:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ऊपर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने मानहानि का मुकदमा दायर किया है. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौर ने सुशील कुमार मोदी पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि आखिर कहावत को सत्य ही कर रहे हैं सुशील कुमार मोदी. चोर की दाढ़ी में तिनका होता है लेकिन सुशील कुमार मोदी को अतीत की क्यों पड़ी है.
डिप्टी सुशील कुमार मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस पटना के सीजीएम कोर्ट में दर्ज करवाया है. आईपीसी धारा 500 के तहत इसमें 2 साल की सजा का प्रावधान है. इसको लेकर बिहार कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी कर रहे थे कि चोर, चोर पकड़े जा रहे हैं. वो मोदी ही क्यों होते हैं. इसलिए देहात में जो कहावत है चोर की दाढ़ी में तिनका उसको सुशील कुमार मोदी चरितार्थ कर रहे हैं.
राफेल को लेकर प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि राफेल घोटाला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हुआ है इसलिए प्रधानमंत्री चोर है. बिहार में सृजन घोटाला हुआ है जिसमें सुशील कुमार मोदी की भी संलिप्त हैं इसलिए यह भी इस सृजन चोर है. इस मामले में कोई मुकदमा नहीं बनता है. मुकदमा कोर्ट में जाएगा और सीधा खारिज हो जाएगा. लेकिन यह स्पष्ट हो रहा है सुशील कुमार मोदी की तिलमिला रहे हैं.
नीतीश के प्रवक्ता
कांग्रेस नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की हार के तिलमिला उठे सुशील कुमार मोदी लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के अनर्गल फैसले कर रहे हैं. राजेश ने कहा कि हमें समझ नहीं आता कि सुशील कुमार मोदी भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं या नीतीश कुमार के पार्टी के प्रवक्ता हैं. जहां लोकसभा चुनाव की लड़ाई है. देश की समस्या, देश के विकास को लेकर, देश के नौजवानों की बेरोजगारी को लेकर, किसान की समस्या को लेकर लड़ाई चल रही है. देखिए सुशील कुमार मोदी को किसकी चिंता है इसलिए यह सत्य है कि राफेल घोटाले में प्रधानमंत्री चोर हैं तो वहीं बिहार में सृजन घोटाले में सुशील कुमार मोदी भी चोर हैं.