पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार में हुई बहाली में आरक्षण का पालन नहीं किए जाने का आरोप लगाया है. इस पर बीजेपी ने करारा जवाब देते हुए कहा कि कुशवाहा जनता के रिजेक्टेड हैं. वो बिना मतलब का आरोप लगाते रहते हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अफसर शमसी ने कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वो एनडीए के साथ थे, तो तारीफ करते थे. अब, आज उनके पास बीजेपी और जदयू के खिलाफ आरोप लगाने का काम बचा हुआ है. एनडीए की सरकार ने बिहार को बीमारू राज्य से बाहर निकाला है. अजफर शमशी ने कहा उपेंद्र कुशवाहा जनता के रिजेक्टेड हैं. कुशवाहा को बोलने का कोई मोरल राइट नहीं है.
कुशवाहा का आरोप...
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने स्वास्थ्य विभाग में हुई बहाली में आरक्षण का पालन न किए जाने का आरोप लगाया है. कुशवाहा ने काफी समय से नीतीश सरकार के खिलाफ शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर मोर्चा खोल रखा है. शिक्षा नीति को लेकर कुशवाहा सड़क पर भी उतर चुके हैं.