ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात से दो सगी बहन समेत 6 लोगों की मौत

बिहार के बक्सर, नालंदा और सीवान में वज्रपात से 6 लोगों की मौत हो गई. बक्सर में इसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई. इसमें दो सगी बहनें भी शामिल हैं.

ज्रपात से 6 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:09 AM IST

Updated : Jul 27, 2019, 1:08 PM IST

पटना: बिहार में बारिश को दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 6 की मौत हो गई है. बक्सर जिला में सबसे अधिक वज्रपात से 4, जबकि नवादा और सीवान में एक-एक की मौत हुई है.

बक्सर में अधिकतर लोगों की मौत खेतों में रहने के कारण हुआ है. बारिश के बाद किसान मजदूर खेतों में धान की रोपनी में व्यस्त थे. इसी दौरान वज्रपात ने अपना कहर बरपाया. जिले के सोनवर्षा ओपी स्थित टिकपोखर गांव में धान की रोपनी के दौरान वज्रपात के चपेट में एक महिला आ गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 30 को जाम कर दिया. हंगामा करते हुए सरकार से मुवावजे की मांग की.

buxar
वज्रपात से सगी बहनों के मौत के बाद शोकाकुल ग्रामीण

सगी बहनों की मौत
वहीं गिरधर बराव गांव में दो सगी बहनों की वज्रपात से मौत हो गई. दोनों बहन खेत में काम कर रहे भाई और पिता को खाना पहुंचाने जा रही थी. वज्रपात की चपेट में आने से सोहन साह की बेटी गुड़िया कुमारी और संजु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कृष्णब्रह्म्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में वज्रपात से 57 वर्षीय हरिशंकर यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

dumraon sdpo
एसडीपीओ के के सिंह

मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
घटनाओं की पुष्टि करते हुए डुमराव एसडीपीओ के के सिंह ने बताया कि सभी मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. जल्द ही मुआवजा की राशि का भुगतान किया जायेगा. इस संबंध में अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि बक्सर जिला में लम्बे समय बाद बारिश हुई. बारिश के बाद लोग खेतों में काम करने पहुंचे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.

वज्रपात से बिहार में 6 लोगों की मौत

सीवान में युवक की मौत, युवती घायल

सीवान के आंदर प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से दाता यादव नामक युवक की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली के कारण घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं जीरादेई प्रखंड के मनिया गांव में वज्रपात से एक युवती घायल हो गयी.

नवादा में स्कूली बच्चे की मौत पर रोते-बिलखते परिजन

स्कूली बच्चे की मौत
हिट स्ट्रोक झेल चुके नवादा जिला के लोग अब व्रजपात की चपेट में है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित हरनारायणपुर गांव में एक स्कूली बच्चा इसके चपेट में आने से मौत के आगोश में चला गया. स्कूल से शौच के लिए निकला सचिन नामक स्कूली छात्र वज्रपात की चपेट में आ गया.

सीवान में वज्रपात से युवक की मौत, शोक में परिवार

बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इसी शुक्रवार के दिन 7 बच्चे समेत 9 लोगों की व्रजपात के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी.

पटना: बिहार में बारिश को दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 6 की मौत हो गई है. बक्सर जिला में सबसे अधिक वज्रपात से 4, जबकि नवादा और सीवान में एक-एक की मौत हुई है.

बक्सर में अधिकतर लोगों की मौत खेतों में रहने के कारण हुआ है. बारिश के बाद किसान मजदूर खेतों में धान की रोपनी में व्यस्त थे. इसी दौरान वज्रपात ने अपना कहर बरपाया. जिले के सोनवर्षा ओपी स्थित टिकपोखर गांव में धान की रोपनी के दौरान वज्रपात के चपेट में एक महिला आ गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 30 को जाम कर दिया. हंगामा करते हुए सरकार से मुवावजे की मांग की.

buxar
वज्रपात से सगी बहनों के मौत के बाद शोकाकुल ग्रामीण

सगी बहनों की मौत
वहीं गिरधर बराव गांव में दो सगी बहनों की वज्रपात से मौत हो गई. दोनों बहन खेत में काम कर रहे भाई और पिता को खाना पहुंचाने जा रही थी. वज्रपात की चपेट में आने से सोहन साह की बेटी गुड़िया कुमारी और संजु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कृष्णब्रह्म्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में वज्रपात से 57 वर्षीय हरिशंकर यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.

dumraon sdpo
एसडीपीओ के के सिंह

मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
घटनाओं की पुष्टि करते हुए डुमराव एसडीपीओ के के सिंह ने बताया कि सभी मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. जल्द ही मुआवजा की राशि का भुगतान किया जायेगा. इस संबंध में अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि बक्सर जिला में लम्बे समय बाद बारिश हुई. बारिश के बाद लोग खेतों में काम करने पहुंचे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.

वज्रपात से बिहार में 6 लोगों की मौत

सीवान में युवक की मौत, युवती घायल

सीवान के आंदर प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से दाता यादव नामक युवक की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली के कारण घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं जीरादेई प्रखंड के मनिया गांव में वज्रपात से एक युवती घायल हो गयी.

नवादा में स्कूली बच्चे की मौत पर रोते-बिलखते परिजन

स्कूली बच्चे की मौत
हिट स्ट्रोक झेल चुके नवादा जिला के लोग अब व्रजपात की चपेट में है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित हरनारायणपुर गांव में एक स्कूली बच्चा इसके चपेट में आने से मौत के आगोश में चला गया. स्कूल से शौच के लिए निकला सचिन नामक स्कूली छात्र वज्रपात की चपेट में आ गया.

सीवान में वज्रपात से युवक की मौत, शोक में परिवार

बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इसी शुक्रवार के दिन 7 बच्चे समेत 9 लोगों की व्रजपात के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी.

Intro:बक्सर/एंकर-आकाशीय बिजली गिरने से अलग अलग जगहों पर 4 की मौत इलाके में पसरा मातमी सन्नाटा,लम्बे समय बाद बारिश होता देख खेत मे काम करने गए थे सभी मृतकBody:लम्बे समय बाद जब बक्सर में बारिश शुरू हुई तो लोगों को लगा कि यह राहत की बारिश है ,लेकिन यह किसी को अंदाजा नहीं था की आकाश से आफत बरसेगी और कई जिंदगियां तबाह हो जाएंगी दरअसल बक्सर में आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई इस हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.


बताते चलें कि सोनवर्षा ओपी के टिकपोखर गांव के बधार में रोपणी कर रही मीना देवी के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 30 पर जमा होकर हंगामा किया और मुवावजे की मांग की.



दूसरी घटना नावानगर सोनवर्षा ओपी के गिरधर बराव गांव में हुई जंहा आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहन बधार में काम कर रहे अपने पिता और भाई के लिए खाना लेकर जा रही थी. जानकारी के अनुसार गिरधर बराव गांव निवासी सोहन साह की बड़ी बेटी गुड़िया कुमारी और संजू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी.


तीसरी घटना कृष्णब्रह्म्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में हुई जंहा आकाशीय बिजली के चपेट में आने से 57 वर्षीय  हरिशंकर यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद मौके पर पहुँचे अधुकरियो ने स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.


बाइट - परिजन।

बाइट - ग्रामीण।

वही इन घटना की पुष्टि करते हुए डुमराव अनुमंडल के एसडीपीओ के .के.सिंह ने बताया कि सभी मृतक का पोस्टमार्टम करा दिया गया है,जल्द ही मुआवजा की राशि भुगतान करने के लिए अंचला अधिकारी को कहा गया है।

Byte के .के.सिंह एसडीपीओ डुमरांवConclusion:गौरतलब है,की बक्सर जिला में लम्बे समय बाद बारिश होता देख खुशी से लोग अपने अपने खेतों में काम करने के लिए निकले थे,उस दौरान यह घटना घटित हो गई।
Last Updated : Jul 27, 2019, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.