पटना: बिहार में बारिश को दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग जगहों पर 6 की मौत हो गई है. बक्सर जिला में सबसे अधिक वज्रपात से 4, जबकि नवादा और सीवान में एक-एक की मौत हुई है.
बक्सर में अधिकतर लोगों की मौत खेतों में रहने के कारण हुआ है. बारिश के बाद किसान मजदूर खेतों में धान की रोपनी में व्यस्त थे. इसी दौरान वज्रपात ने अपना कहर बरपाया. जिले के सोनवर्षा ओपी स्थित टिकपोखर गांव में धान की रोपनी के दौरान वज्रपात के चपेट में एक महिला आ गई. मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 30 को जाम कर दिया. हंगामा करते हुए सरकार से मुवावजे की मांग की.
सगी बहनों की मौत
वहीं गिरधर बराव गांव में दो सगी बहनों की वज्रपात से मौत हो गई. दोनों बहन खेत में काम कर रहे भाई और पिता को खाना पहुंचाने जा रही थी. वज्रपात की चपेट में आने से सोहन साह की बेटी गुड़िया कुमारी और संजु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं कृष्णब्रह्म्म थाना क्षेत्र के नुआंव गांव में वज्रपात से 57 वर्षीय हरिशंकर यादव की मौत हो गयी. घटना के बाद पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया. पीड़ितों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा
घटनाओं की पुष्टि करते हुए डुमराव एसडीपीओ के के सिंह ने बताया कि सभी मृतक का पोस्टमार्टम किया गया है. जल्द ही मुआवजा की राशि का भुगतान किया जायेगा. इस संबंध में अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि बक्सर जिला में लम्बे समय बाद बारिश हुई. बारिश के बाद लोग खेतों में काम करने पहुंचे थे. इसी दौरान यह घटना हुई.
सीवान में युवक की मौत, युवती घायल
सीवान के आंदर प्रखंड में वज्रपात की चपेट में आने से दाता यादव नामक युवक की मौत हो गयी. आकाशीय बिजली के कारण घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं जीरादेई प्रखंड के मनिया गांव में वज्रपात से एक युवती घायल हो गयी.
स्कूली बच्चे की मौत
हिट स्ट्रोक झेल चुके नवादा जिला के लोग अब व्रजपात की चपेट में है. जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र स्थित हरनारायणपुर गांव में एक स्कूली बच्चा इसके चपेट में आने से मौत के आगोश में चला गया. स्कूल से शौच के लिए निकला सचिन नामक स्कूली छात्र वज्रपात की चपेट में आ गया.
बच्चे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते इसी शुक्रवार के दिन 7 बच्चे समेत 9 लोगों की व्रजपात के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई थी.