ETV Bharat / state

'पड़ते नजर भकुआ गईनी.. हम तs भसुर जी से छुआ गईनी', शिवानी के Bhojpuri Song पर माही का धमाल

Patna News नए साल में गायिका शिवानी सिंह और अदाकारा माही श्रीवास्तव का जबरदस्त गाना 'भसुर जी से छुआ गईनी' (song Bhasur Ji Se Chhua Gaini release) वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हो चुका है. रिलीज के चंद घंटों में ही दर्शकों ने इसे हाथों-हाथ उठा लिया है.

गाना 'भसुर जी से छुआ गईनी' में अदाकारा माही श्रीवास्तव
गाना 'भसुर जी से छुआ गईनी' में अदाकारा माही श्रीवास्तव
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 11:44 AM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी अदाकार माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है, उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. उनके अभिनय वाले गाने यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं. वही सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh Bhojpuri song) भी किसी से कम नहीं इनकी आवाज के भी दर्शक दीवाने हैं. इनके गाने भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं, यही कारण है कि दोनों जब साथ आते हैं तो धमाल मच जाता है. इनका नया गाना 'भसुर जी से छुआ गईनी' भी यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है.


ये भी पढ़ेंः पति से परेशान माही श्रीवास्तव ने कहा- सुनत हमार एको हाली नईखे...ओकरा के अब त शहरवाली भावे...

नव विवाहिता के किरदार मे हैं माही श्रीवास्तवः गाने में नवविवाहिता का किरदार निभा रही माही श्रीवास्तव अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही होती है कि अचानक से भसुर जी से टकरा जाती है. जिसके बाद उनके मन मे क्या क्या सवाल उठते हैं उसे ही वह इस गाने में कहती हैं. इस गाने के माध्यम से माही कहती हैं कि अंगना में धोवत रही बर्तनवा... अचके में आईले पड़ल न ध्यानवा...मुह के न खोखनी... हमहूं न टोकनी... पड़ते नजर भकुआ गईनी...हमतो भसुर जी से छुआ गईनी...

अदाकारा माही श्रीवास्तव व अन्य
अदाकारा माही श्रीवास्तव व अन्य

पिछले साल भी इनके गाने मचा चुके हैं धमालः बता दें कि माही और शिवानी के कई गाने पिछले साल भी रिलीज हुए थे ,जो यूट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं. वहीं, अब दोनों ने साल का पहला गाना एक साथ रिलीज हुआ है जो रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों दिमाग पर चढ़ गया है. हमेशा की तरह ही इस गाने में भी माही के एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं.

लिरिक्स आशुतोष तिवारी और निक्की निहाल का हैः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'भसुर जी से छुआ गईनी' के लिरिक्स आशुतोष तिवारी और निक्की निहाल ने लिखे हैं. इसको शिवानी सिंह ने गाया है, वहीं इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसके निर्देशक रवि पंडित हैं. गाने को कोरियोग्राफ सनी सोनकर ने किया है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटनाः भोजपुरी अदाकार माही श्रीवास्तव (Actress Mahi Srivastava) ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है, उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. उनके अभिनय वाले गाने यूट्यूब पर खूब पसंद किए जाते हैं. वही सिंगर शिवानी सिंह (Shivani Singh Bhojpuri song) भी किसी से कम नहीं इनकी आवाज के भी दर्शक दीवाने हैं. इनके गाने भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलते हैं, यही कारण है कि दोनों जब साथ आते हैं तो धमाल मच जाता है. इनका नया गाना 'भसुर जी से छुआ गईनी' भी यूट्यूब पर खूब धमाल मचा रहा है.


ये भी पढ़ेंः पति से परेशान माही श्रीवास्तव ने कहा- सुनत हमार एको हाली नईखे...ओकरा के अब त शहरवाली भावे...

नव विवाहिता के किरदार मे हैं माही श्रीवास्तवः गाने में नवविवाहिता का किरदार निभा रही माही श्रीवास्तव अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही होती है कि अचानक से भसुर जी से टकरा जाती है. जिसके बाद उनके मन मे क्या क्या सवाल उठते हैं उसे ही वह इस गाने में कहती हैं. इस गाने के माध्यम से माही कहती हैं कि अंगना में धोवत रही बर्तनवा... अचके में आईले पड़ल न ध्यानवा...मुह के न खोखनी... हमहूं न टोकनी... पड़ते नजर भकुआ गईनी...हमतो भसुर जी से छुआ गईनी...

अदाकारा माही श्रीवास्तव व अन्य
अदाकारा माही श्रीवास्तव व अन्य

पिछले साल भी इनके गाने मचा चुके हैं धमालः बता दें कि माही और शिवानी के कई गाने पिछले साल भी रिलीज हुए थे ,जो यूट्यूब पर मिलेनियम क्लब में शामिल होकर धूम मचा रहे हैं. वहीं, अब दोनों ने साल का पहला गाना एक साथ रिलीज हुआ है जो रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों दिमाग पर चढ़ गया है. हमेशा की तरह ही इस गाने में भी माही के एक्सप्रेशन कमाल के लग रहे हैं.

लिरिक्स आशुतोष तिवारी और निक्की निहाल का हैः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत 'भसुर जी से छुआ गईनी' के लिरिक्स आशुतोष तिवारी और निक्की निहाल ने लिखे हैं. इसको शिवानी सिंह ने गाया है, वहीं इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसके निर्देशक रवि पंडित हैं. गाने को कोरियोग्राफ सनी सोनकर ने किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.