पटना: जहां एक तरफ पीएम मोदी ने रविवार को बिहार को 33 हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी. वहीं, आरजेडी ने इसे चुनावी घोषणा बताई है. उसने पूछा कि विशेष राज्य का दर्जा कहां है? साथ ही राजद ने पुलवामा अटैक में चूक को लेकर सरकार को फेल करार दिया है.
करोड़ों की परियोजना पर सवाल
शिवानंद तिवारी ने कहा कि पटना में मेट्रो और बरौनी कारखाना शुरू कराना बस चुनावी घोषणा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बताएं कि विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ. तिवारी ने कहा कि 1.5 करोड़ लोगों का हस्ताक्षर करा कर केंद्र सरकार को भेजा गया था. लेकिन विशेष राज्य का दर्जा पर कोई चर्चा क्यों नहीं हो रही है.
नीतीश कुमार पर निशाना
नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब पाला बदले थे, तो लोगों को उम्मीद थी कि वह कुछ विशेष सहायता बिहार को कराएंगे, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं मिला है, जिससे बिहार की जनता को निराश है.
पुलवामा अटैक पर सवाल
वहीं, पुलवामा हमले पर उन्होंने कहा कि केंद्र की एजेंसियां, इंटेलिजेंस ब्यूरो और तमाम तंत्र फेल हो गए है. आरडीएक्स भरे वाहन से 40 जवानों की हत्या कर दी गई. उन्होंने कहा कि सरकार बड़े-बड़े दावे तो करती है, लेकिन अपने जवानों को सुरक्षा दे पाने में नाकाम रही है.
पीएम ने दी करोड़ों की सौगात
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार ने बरौनी में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने पटना मेट्रो में शिलान्यास की नींव रखी तो वहीं बरौनी में 20 साल से बंद पड़े कारखाने को शुरु कराने का उद्धाटन किया. जिससे बिहार में नौजवानों को रोजगार मिलने का अवसर बढ़ेगा.