पटना: होलीका दहन से लेकर होली तक पटना पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. होली के दिन हर चौक-चौराहे पर दोनों महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की जाएगी.
बता दें कि होली के दिन हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस बल तैनात किए जाएंगे. पुलिस के आला अधिकारियों को भी चौक-चौराहों पर अपनी पैनी नजर बनाए रखने के एसएसपी ने आदेश जारी किए हैं.
शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि होलिका दहन से लेकर होली तक शहर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. हर चौक चौराहों पर पुलिस की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. साथ ही होली के दिन बाइकर किसी तरह का उत्पात न मचाए. इसका भी खासा ख्याल पटना पुलिस रखेगी.
होली के दरमियान हाई अलर्ट
एसएसपी ने कहा कि हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स की बाइक जब्त कर ली जाएगी और साथ ही उन्हें तत्काल हिरासत में भी लिया जाएगा. वहीं होली के दिन शराब बंदी के दौरान चोरी छुपे शराब ले जाने पर भी पुलिस निगाह रखेगी. सभी थानों को होली के दरमियान हाई अलर्ट पर रहने की हिदायत दी गई है.