पटनाः नीतीश मंत्रिमंडल में संजय झा को एक बार फिर से जगह मिली है. पिछली सरकार में संजय झा को जल संसाधन विभाग दिया गया था. इस बार भी जल संसाधन विभाग मिला है. साथ में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी दिया गया है. संजय झा ने खास बातचीत में कहा कि मिथिला का विकास प्राथमिकता में रहेगी. इस बार का कार्यकाल नीतीश कुमार के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसलिए वे फ्रंट फुट में खेलेंगे.
कोरोना काल में भी हुए बेहतर काम
संजय ने खास बातचीत में कहा कि नीतीश कुमार ने कोरोना के समय भी बेहतर काम किया है. कोरोना के समय लग रहा था कि क्या होगा. लेकिन आज बिहार कोरोना के खिलाफ मैनेजमेंट, वैक्सीनेशन और हर काम में देश का नंबर वन राज्य है. संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार का इस बार का कार्यकाल सबसे ड्यूरेबल है. इस बार वे फ्रंट फुट में खेलेंगे. मिथिलांचल का विकास शुरू से मेरी प्राथमिकता में है. इस बार भी मिथिलांचल के विकास पर पूरा फोकस रहेगा.
ये भी पढ़ें- बिहार में औद्योगिक क्रांति के लिए करेंगे काम: शाहनवाज हुसैन
इस बार भी बड़ी जिम्मेदारी
संजय झा के पास जब जल संसाधन विभाग था, उसी समय मुख्यमंत्री ने हर खेत को पानी पहुंचाने का वादा विधानसभा चुनाव में किया था. गंगाजल को राजगीर, गया, नवादा ले जाने की योजना भी शुरू की थी. अब एक बार फिर से संजय झा पर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी.