पटना: भारतीय जनता पार्टी 13 अप्रैल को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जन्मदिन को उत्सव के रूप में मनाएगी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि जहां जहां प्रदेश में बाबा साहेब की प्रतिमा है वहां 13 अप्रैल की रात उत्सव मनाया जाएगा साथ ही 14 अप्रैल को बिहार के सभी जिलों में अनुसूचित जाति जनजाति के विभिन्न क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: बीजापुर नक्सली हमले में शहीद जवानों के प्रति राज्यपाल फागू चौहान ने प्रकट की संवेदना
अपराधियों को मिलेगी सख्त सजा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मधुबनी गोलीकांड को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी और साफ साफ कहा कि हमारी सरकार में अपराधी बख्से नहीं जाते हैं, इस कांड के जो भी दोषी होंगे सरकार उसे सजा दिलाकर ही दम लेगी. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर ऐसी घटना कभी कभार हो जाती है तो अप्रत्याशित होती है मधुबनी का भी घटना वैसी ही है लेकिन सरकार पूरी तरह सतर्क है और इसके पीछे जिनका हाथ होगा वो बख्से नहीं जायेंगे.
इसे भी पढ़ें: मधुबनी नरसंहार: सुशील मोदी ने कहा- कोई अपराधी नहीं बचेगा, तेजस्वी पटना में बैठकर कर रहे बयानबाजी
विपक्ष लगातार साध रहा निशाना
आपको बता दें कि मधुबनी गोलीकांड को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर निशाना साध रही है अब जाकर सत्तापक्ष इस घटना को लेकर भी प्रतिक्रिया देने लगे हैं. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और साफ साफ कहा है कि सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलवाएगी.