पटना: कोरोना काल ने सारे व्यवसाय को लगभग चौपट कर दिया है. राजधानी के फल मंडियों में लीची और आम की बिक्री नहीं हो रही है. जिससे कारोबारी परेशान हैं. इनकम टैक्स गोलंबर के पास फल मंडी के दुकानदारों का कहना है कि दो घण्टे की दुकानदारी में कुछ बिक्री नहीं हुई है.
इसे भी पढ़े:'सरकारी आवास को कोविड सेंटर बनाना लापतागंज के नायक तेजस्वी का नया राजनीतिक नाटक'
लॉकडाउन के कारण नहीं आ रहे ग्राहक
बाबा फल भंडार के दीपक कुमार का कहना है कि समय कम मिल रहा है. बाजार में मालदह, गुलाबखास, दशहरी और बम्बईया आम आया है. सबसे ज्यादा कीमत मालदह का है जिसे 160 से 140 रुपये बेचते हैं. वहीं बम्बईया आम 140 रुपये प्रति किलो है. दशहरी भी 120 रुपये किलो है और गुलाबखास आम 130 रुपये किलो है. वहीं लीची भी बाजार में आ गया है. लीची बिक्रेता मुन्ना कुमार बताते हैं कि शाही लीची 160 रुपये किलो है और मुजफ्फरपुर का लीची 200 रुपये किलो है लेकिन खरीदारी करने ग्राहक ही नहीं पहुंच रहे हैं.
इसे भी पढ़े:सरकारी आवास में कोविड केयर सेंटर बनाकर निशाने पर आए तेजस्वी, मांझी ने कसा तंज
फलों के दाम बढ़ने से ग्राहकों को हो रही परेशानी
फल मंडी में फल खरीदने वाले किदवई पूरी से आए राजेश कुमार का कहना है कि समय कम है जल्दी-जल्दी में आये हैं. कुछ फल खरीदे हैं. फल का दाम बढ़ा हुआ है. क्या करें दुकानदार की भी मजबूरी है. वहीं फुलवारी शरीफ से फल लेने आई रुखसाना का कहना है कि लीची मंहगा है और आम की भी कीमत कम नहीं है.