ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'CBI और ED का दुरुपयोग बंद करो', तेजस्वी से पूछताछ के खिलाफ RJD का पोस्टर वार - Poste politics

पटना में आरजेडी की ओर से राबड़ी आवास के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला गया है. ये पोस्टर तब लगाया है, जब आज तेजस्वी यादव ईडी की पूछताछ के लिए दिल्ली गए हुए हैं.

राबड़ी आवास के सामने आरजेडी का पोस्टर
राबड़ी आवास के सामने आरजेडी का पोस्टर
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 1:26 PM IST

पटना: बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स खूब चलती है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर पोस्टर के जरिए हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बिहार की राजधानी में एक बार फिर पोस्टर लगाया गया है, इस बार जो पोस्टर लगा है वो सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहा है. ये पोस्टर पटना में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः JDU Poster In Patna: 'हम बिहार वाले हर कदम आपके साथ'.. JDU ने पोस्टर में लाल किले के पास नीतीश को दिखाया

पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशानाः पोस्टर में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है- 'लालू परिवार सहित तमाम विपक्षी दलों के लोगों को सीबीआई और ईडी का प्रयोग कर हम विपक्ष विहीन भारत बनाएंगे'. पोस्टर में सीबीआई को पिंजड़े में बंद तोता के रूप में दिखाया गया है, वहीं, पोस्टर में दूसरी तरफ नीतीश कुमार और तेजस्वी को दिखाते हुए लिखा गया है ,'सारे विपक्ष को एक कर आओ हम महागठबंधन बनाएं'

दिल्ली में तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछः आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में मनी लाउंडरिंग को लेकर आज दिल्ली में ईडी की तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है. इसे लेकर आरजेडी नेताओं का कहना है कि इसमें तेजस्वी यादव पर आरोप नहीं है. फिर भी उन्हें इस मामले में घसीट कर बार-बार परेशान किया जा रहा है. आपकों बता दें कि इससे पहले इसी मामले में पटना राबड़ी आवास पर सीबीआई पूछताछ के लिए पहुंची थी. इसके बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से भी घंटो पूछताछ हुई थी. इसके साथ लालू यादव की अन्य दो बेटियों और रिश्तेदारों से भी ईडी और सीबीआई की घंटो पूछताछ हुई थी और अब तेजस्वी से पूछताछ चल रही है.

क्या है नौकरी के लिए जमीन घोटाला? आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर 2004 से 2009 के बीच रेलवे में गलत तरीके से नियुक्त करने का आरोप है, जब वह मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे. नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से लालू परिवार के कई सदस्यों के नाम जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई. आरोपों के अनुसार इस दौरान एक फ्लैट भी तेजस्वी के नाम ट्रांसफर किया गया था.

पटना: बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स खूब चलती है. पक्ष और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर पोस्टर के जरिए हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ते. बिहार की राजधानी में एक बार फिर पोस्टर लगाया गया है, इस बार जो पोस्टर लगा है वो सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहा है. ये पोस्टर पटना में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ेंः JDU Poster In Patna: 'हम बिहार वाले हर कदम आपके साथ'.. JDU ने पोस्टर में लाल किले के पास नीतीश को दिखाया

पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशानाः पोस्टर में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है- 'लालू परिवार सहित तमाम विपक्षी दलों के लोगों को सीबीआई और ईडी का प्रयोग कर हम विपक्ष विहीन भारत बनाएंगे'. पोस्टर में सीबीआई को पिंजड़े में बंद तोता के रूप में दिखाया गया है, वहीं, पोस्टर में दूसरी तरफ नीतीश कुमार और तेजस्वी को दिखाते हुए लिखा गया है ,'सारे विपक्ष को एक कर आओ हम महागठबंधन बनाएं'

दिल्ली में तेजस्वी यादव से ईडी की पूछताछः आपको बता दें कि लैंड फॉर जॉब मामले में मनी लाउंडरिंग को लेकर आज दिल्ली में ईडी की तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है. इसे लेकर आरजेडी नेताओं का कहना है कि इसमें तेजस्वी यादव पर आरोप नहीं है. फिर भी उन्हें इस मामले में घसीट कर बार-बार परेशान किया जा रहा है. आपकों बता दें कि इससे पहले इसी मामले में पटना राबड़ी आवास पर सीबीआई पूछताछ के लिए पहुंची थी. इसके बाद दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव से भी घंटो पूछताछ हुई थी. इसके साथ लालू यादव की अन्य दो बेटियों और रिश्तेदारों से भी ईडी और सीबीआई की घंटो पूछताछ हुई थी और अब तेजस्वी से पूछताछ चल रही है.

क्या है नौकरी के लिए जमीन घोटाला? आरजेडी प्रमुख लालू यादव पर 2004 से 2009 के बीच रेलवे में गलत तरीके से नियुक्त करने का आरोप है, जब वह मनमोहन सिंह की सरकार में रेल मंत्री थे. नौकरी के बदले अभ्यर्थियों से लालू परिवार के कई सदस्यों के नाम जमीन व फ्लैट की रजिस्ट्री कराई गई. आरोपों के अनुसार इस दौरान एक फ्लैट भी तेजस्वी के नाम ट्रांसफर किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.