पटना: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एनडीए खेमे में एक ओर जहां खुशी की लहर हैं, वहीं महागठबंधन खेमे में निराशा छाई है. वहीं विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासन ने आरजेडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी है. इसके लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी लगाए गये हैं.
राजद कार्यालय में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने राजद कार्यालय की सुरक्षा बढ़ाई है. दरअसल, उपेंद्र कुशवाहा और उसके बाद एक पूर्व विधायक ने हथियार लहराते हुए धमकी दी थी कि अगर उनके मन के मुताबिक नतीजे नहीं आए. तो पूरे राज्य में हिंसा फैल सकती है.
हाई अलर्ट पर बिहार
इसके अलावा केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों को चौकसी बरतने और सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था जिसके बाद सभी राज्यों में नतीजों के दौरान आज सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है और इसी के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.
मीडिया कर्मियों पर भी दिखी नाराजगी
सामने आ रहे रुझानों के बाद राबड़ी आवास के बाहर लगे जमावड़े को भी हटा दिया गया. सुरक्षाकर्मियों ने आवास के बाहर खड़े मीडिया कर्मियों को सुरक्षा का हवाला देते हुए हटा दिया गया.