नई दिल्ली/ पटना: बिहार उपचुनाव के परिणाम एनडीए के पक्ष में नहीं रहा. इस मुद्दे पर बीजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने ईटीवी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 40 सीटों में 39 सीटों पर एनडीए ने बिहार में जीत दर्ज की थी.
रामेश्वर चौरसिया ने कहा कि बिहार में उपचुनाव के परिणाम पर समीक्षा करनी चाहिए. प्रदेश की लोगों में नाराजगी थी. बाढ़ और जलजमाव से जनता नाखुश थी. महामारी के खतरा में लोगों को दवा की जरूरत थी. कमियों को सुधारने की जरूरत थी, सिर्फ बयानजाजी करने से परिणाम अच्छा नहीं होगा.
'लोग सिर्फ काम ढूंढते हैं'
उपचुनाव सेमीफाइनल के तौर पर देखा जाए तो इसको लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि हार और जीत सेमीफाइनल नहीं होता है. देश को नरेंद्र मोदी जैसा पीएम मिला है. सभी लोगों की वो जिम्मेदारी उठा रहे हैं. लेकिन, प्रदेश की समस्याओं की जिम्मेदार राज्य सरकार ही है. 15 सालों से वहां एनडीए का ही शासन है. जनता जमीन पर सिर्फ काम ढूंढती है.
ये भी पढ़ें: 'महागठबंधन के लिए बनाई जाए कॉर्डिनेशन कमेटी, तय हो आगामी चुनाव की रूप रेखा'
परिणाम से राजद खेमे में है खुशी
बता दें कि बिहार में हुए उपचुनाव में 5 विधानसभा सीटों पर सिर्फ एनडीए को 1 ही सीट पर जीत मिली है. राजद 2, निर्दलीय 1, और ओवैसी की पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. इससे राजद खेमे में काफी खुशी हैं. वहीं, एनडीए में निराशा है.