पटनाः कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं शत्रुघ्न सिन्हा के बयान से कोई वास्ता नहीं रखता, जिसमें उन्होंने कहा है कि कांग्रेस जिन्ना की पार्टी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस गांधी, मौलाना आजाद और सरदार पटेल की पार्टी है यह बात हमें पहले से पता है और यह सब लोग जानते हैं.
'पार्टी का फैसला सर्वमान्य है'
प्रियंका गांधी पर वराणासी से चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी निश्चित तौर पर वाराणसी से चुनाव लड़ना चाहती थी. लेकिन पार्टी का जो फैसला है, वही फैसला सभी को मान्य है. पार्टी ने वहां से अजय राय को प्रत्याशी घोषित किया है और पार्टी का फैसला सर्वमान्य होता है.
'बिहार में महागठबंधन की धूम'
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शहला रशीद ने बेगूसराय में आकर क्या कहा यह हम नहीं जानते हैं. कौन क्या कहता है ये देखना हमारा काम नहीं है. कांग्रेस नेता राज बब्बर आज महागठबंधन के चुनाव प्रचार के लिए पहली बार बिहार आए हैं. उन्होंने यह दावा भी किया है कि बिहार में महागठबंधन की धूम है और सभी उम्मीदवार चुनाव जीत रहे हैं.
क्या बोले शक्ति सिंह गोहिल
वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा के बयान पर पटना एयरपोर्ट पर बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इतनी बौखला गई है की नॉन इशू को इशू बना रही है. मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने पाकिस्तान के मुखिया को अपने शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया. शत्रुघ्न सिन्हा के छिंदवाड़ा में दिए बयान पर गोहिल ने कहा कि किस संदर्भ में उन्होंने क्या कहा है यह मैं नहीं कह सकता. उन्होंने कहा कि मैं पूरे बयान को देखे बिना किसी तरह की टिप्पणी नहीं कर सकता. पूरे बयान को देखने के बाद कांग्रेस पार्टी इस पर टिप्पणी करेगी.
शहला रशीद पर क्या बोले गोहिल
कांग्रेस पार्टी इस देश के लिए लड़ी है. हमेशा गांधी के विचारों को अपनाया है. लेकिन आजादी की लड़ाई के समय स्वतंत्रता सेनानियों के खिलाफ भाजपा की विचारधारा वाले लोगों ने अंग्रेज के विटनेस बनने का काम किया. बेगूसराय में शहला रशीद के द्वारा दिए गए बयान पर गोहिल ने कहा कि कुछ लोगों की ये कोशिश होती है कि किसी बयान या किसी संदर्भ को किस तरह से उछाला जाए. ताकि इस देश में मजहब के नाम पर बंटवारा हो.
मालूम हो कि छिंदवाड़ा में शत्रुघ्न सिन्हा ने एक सभा में कहा है कि कांग्रेस जिन्ना की पार्टी है और जिन्ना ने अजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल मची हुई है.