पटना : बिहार में पालीगंज गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं से प्रिंसिपल साहब अपनी कार धुलवा रहे थे. जब ये वीडियो वायरल हुआ तो स्थानीय प्रशासन ने इसपर जांच के आदेश दिए हैं. मीडियाकर्मियों ने जब संबंधित प्राचार्य से प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो उन्होंने डांटकर भगा दिया. कहने लगे किसके आदेश से यहां आए हो. उन्होंने ये नहीं बताया कि किसके आदेश से छात्रावास की लड़कियों से गाड़ी धुलवा रहे थे. सवाल सुनते ही एक बार उनका गला सूख गया. ऊपर नीचे देखने लगे. जब जवाब नहीं सूझा तो मीडिया कर्मियों की बदसलूकी पर उतारू हो गए.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Violence : 'फेक है वायरल वीडियो', बिहार के प्रवासी मजदूरों की हत्या पर बोले तमिलनाडु DGP
छात्रावास में छात्राओं का शोषण: बेटियों को आगे बढ़ाने और पढ़ाने को लेकर लिए सीएम नीतीश कुमार लगातार प्रयासरत हैं. ऐसे प्रिंसिपल ईमानदार प्रयास को बट्टा लगा रहे हैं. बताते चलें कि एक तरफ सीएम नीतीश कुमार लड़कियों को शिक्षित करने को लेकर प्रोत्साहन राशि सहित कई तरह की योजनाएं चला रखी हैं. वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग के उनके नुमाइंदे ही सरकार के योजनाओं में सेंध लगा रहे हैं. सरकार की ओर से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जगह जगह बालिका छात्रावास खोल रखी है. ताकि सुदूर ग्रामीण इलाके की बच्चियां भी शिक्षित व सशक्त हों.
कार धुलवाने का वायरल हो रहा वीडियो: वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कार खड़ी है जिसे तीन चार छात्राएं रगड़ रगड़ कर धो रही हैं. वीडियो थोड़ा दूर से लिया हुआ है इसलिए स्पष्ट नहीं दिख रहा है. लेकिन जब इस वीडियो पर स्कूल के प्राचार्य से उनका बयान लेना चाहा तो वो बदसलूकी पर उतारू हो गए. वायरल हुए वीडियो में अस्पष्ट तौर पर देखा जा सकता की छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का शोषण हो रहा है. छात्रावास की लड़कियां स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी धो रही हैं.
अनुमंडल पदाधिकारी ने दिए जांच के निर्देश: वहीं, इस संबध में जब पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार से बात की गई तो ने कहा कि वीडियो सामने आया है. वीडियो की जांच प्रखंड शिक्षा अधिकारी से करवा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
''एक वीडियो सामने आई है जो छात्रावास के अंदर एक कार को धोया जा रहा है. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है. इस संबंध में एसडीओ को भी सूचना दी गई है और जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस तरह की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है.''- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, पालीगंज