ETV Bharat / state

RJD Poster War: 'एक अकेला देश की गृहणियों पर भारी.. महंगाई मैन..' पोस्टर के जरिए BJP पर राजद का निशाना

टमाटर की कीमत, देश की राजनीति में एक मुद्दा बनकर छाया हुआ है. सोशल मीडिया से लेकर हर चौक-चौराहे पर टमाटर की ही चर्चा हो रही है. सभी की अपनी-अपनी राय है. पटना में इस मुद्दे पर पोस्टर वार शुरू हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'महंगायी मैन' बताया गया है. पढ़ें, पूरी खबर.

महंगाई मैन
महंगाई मैन
author img

By

Published : Jul 16, 2023, 5:52 PM IST

पटना में महंगायी पर पोस्टर वार.

पटना: सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. खासकर टमाटर की कीमत पर इन दिनों खूब सियासत हो रही है. केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों की ओर से निशाना साधा जा रहा है. महंगाई पर तंज कसने को लेकर अब पोस्टर भी लगने लगे हैं. पटना के वीरचंद पटेल पथ में आरजेडी कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में पीएम मोदी को सुपर मैन की तर्ज पर महंगायी मैन बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Miyazaki Mango: स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए भी रामबाण, लाखों में कीमत.. अब नालंदा में 'मियाजाकी' का उत्पादन

महंगायी का जिम्मेदार कौन, पोस्टर में बतायाः पोस्टर में किसी पार्टी का जिक्र नहीं है. सुपौल विधानसभा की रहने वाली एक महिला एकता यादव ने इस पोस्टर को लगाया है. एकता यादव महंगाई से त्रस्त आम महिला अपने को बता रही है. पोस्टर में लालू यादव का फोटो भी लगा है और महिला ने अपने को लालू वादी भी बताया है. पोस्टर में एकता यादव ने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा है 'एक अकेला देश की गृहिणीयों पर भारी' लिखा है. पोस्टर में टमाटर, मिर्च, अदरक सहित अन्य सब्जियों की कीमत अंकित है.

टमाटर पर राजनीतिः पोस्टर के माध्यम से बढ़ती महंगायी के लिए प्रधानमंत्री को टारगेट किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सस्ता टमाटर बेचने की घोषणा हुई है. बिहार में भी बिस्कोमान के माध्यम से इसे बेचने की तैयारी हो रही है. महंगाई पर पहले भी खूब सियासत होती रही है चुनाव में भी महंगाई बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. बिहार में विपक्षी दल महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं तो अब वही पोस्टर के माध्यम से आदमी की पीड़ा दिखाने की कोशिश हो रही है.


पटना में महंगायी पर पोस्टर वार.

पटना: सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है. खासकर टमाटर की कीमत पर इन दिनों खूब सियासत हो रही है. केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों की ओर से निशाना साधा जा रहा है. महंगाई पर तंज कसने को लेकर अब पोस्टर भी लगने लगे हैं. पटना के वीरचंद पटेल पथ में आरजेडी कार्यालय के सामने एक पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में पीएम मोदी को सुपर मैन की तर्ज पर महंगायी मैन बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः Miyazaki Mango: स्वाद के साथ स्वास्थ्य के लिए भी रामबाण, लाखों में कीमत.. अब नालंदा में 'मियाजाकी' का उत्पादन

महंगायी का जिम्मेदार कौन, पोस्टर में बतायाः पोस्टर में किसी पार्टी का जिक्र नहीं है. सुपौल विधानसभा की रहने वाली एक महिला एकता यादव ने इस पोस्टर को लगाया है. एकता यादव महंगाई से त्रस्त आम महिला अपने को बता रही है. पोस्टर में लालू यादव का फोटो भी लगा है और महिला ने अपने को लालू वादी भी बताया है. पोस्टर में एकता यादव ने प्रधानमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा है 'एक अकेला देश की गृहिणीयों पर भारी' लिखा है. पोस्टर में टमाटर, मिर्च, अदरक सहित अन्य सब्जियों की कीमत अंकित है.

टमाटर पर राजनीतिः पोस्टर के माध्यम से बढ़ती महंगायी के लिए प्रधानमंत्री को टारगेट किया गया है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से सस्ता टमाटर बेचने की घोषणा हुई है. बिहार में भी बिस्कोमान के माध्यम से इसे बेचने की तैयारी हो रही है. महंगाई पर पहले भी खूब सियासत होती रही है चुनाव में भी महंगाई बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. बिहार में विपक्षी दल महंगाई को लेकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं तो अब वही पोस्टर के माध्यम से आदमी की पीड़ा दिखाने की कोशिश हो रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.