पटना: लोकसभा चुनाव के दौरान सुप्रीम कोर्ट में नियोजित शिक्षकों को बड़ा झटका दिया है. कोर्ट ने कहा कि शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जा सकता. वहीं, इस मामले पर सियासत शुरू हो गई है.
पूर्व सीएम ने जताया दुख
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस मामले पर दुख जताते हुए कहा कि मैं सैद्धांतिक रूप से मानता हूं कि शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन मिलना चाहिए. मगर सुप्रीम कोर्ट ने किन परिस्थितियों में ऐसा फैसला दिया है. यह जजमेंट पढ़ने के बाद ही इस पर विशेष कुछ बता पाऊंगा.
शिक्षा जगत को निराश करने वाला दिन है- दानिश
वहीं, महागठबंधन की ओर से दावा किया गया है कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिलेगा. वहीं, हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि आज का दिन बिहार के शिक्षा जगत को निराश करने वाला दिन है. एक ही काम के लिए शिक्षकों को अलग-अलग वेतन दिए जा रहे हैं.