पटना: राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र से 3 जनवरी से गायब नाबालिग को पुलिस ने सीतामढ़ी से बरामद किया है. यह पूरा मामला अपहरण के बजाए प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.
5 जनवरी का हुआ था अपहरण
5 जनवरी को नाबालिक युवती की मां ने पटना के जक्कनपुर थाने में आवेदन दिया था. जिसके आधार पर नामजद FIR दर्ज किया गया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दर्ज कराये गए एफआईआर में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर नाबालिक को सीतामढ़ी से पुलिस ने बरामद कर लिया.
युवक को भेजा गया जेल
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी से अपहृत नाबालिग युवती का प्रेम-प्रसंग कई सालों से चल रहा है और कहीं न कहीं इसी प्रेम के कारण युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर एक प्लानिंग रची और उसके बाद अपनी प्रेमिका को सीतामढ़ी पहुंचा दिया. हालांकि, युवक अपनी नाबालिग प्रेमिका को सीतामढ़ी पहुंचाने के बाद वापस पटना आ गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की निशानदेही पर अपहृत नाबालिग युवती को सीतामढ़ी जिले से बरामद कर लिया गया बहरहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है.