ETV Bharat / state

पटना: सड़क किनारे मूकदर्शक बनी रही पुलिस, बाहर निकलकर लोग करने लगे मटरगश्ती - patna police

पटना में लॉकडाउन के बावजूद लोगों में कोई भय नहीं है. लोग अनावश्यक बाहर निकलने से भी नहीं कतरा रहे हैं. खास बात ये है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी सुस्त हैं. वो किसी को नहीं रोक रहे.

sasasas
asasasa
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 11:27 PM IST

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक लोगों को घरों में रहने की बातें कही थी, लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं. जिन पुलिसकर्मियों के कंधे पर उन्हें रोकने का जिम्मा दिया गया था. वही अब सुस्त और खौफजदा हैं.

दरअसल पटना में आज पारा भी अन्य दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा रहा और इसी कड़ी में पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित दिनकर चौराहे पर ड्यूटी में मौजूद दर्जनों ट्रैफिक और बिहार पुलिस के पुलिसकर्मी पेड़ की ठंडी छांव में आराम फरमाते नजर आए.

1
सड़क पर खुलेआम घूम रहे लोग

पुलिस ना किसी को रोकती है और ना ही टोकती
हालांकि इन्ही पुलिसकर्मियों के जिम्मे घर से बाहर निकलने वाले लोगों को रोकना है. लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रोक रहे थे और ना ही टोक रहे थे. जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे इस लापरवाही के बाबत सवाल किया. तो कदम कुआं थाने की ड्यूटी में दिनकर चौराहे पर मौजूद एसआई विजय भगत जवाब देने में घबराने लगे.

विभाग नहीं दे रहा वायरस से बचने का किट
वहीं मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुधीर कुमार ने बताया कि कहीं ना कहीं उनकी इस लापरवाही की वजह से वायरस का खौफ भी है. सुधीर ने कहा कि आज वायरस का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लेकिन विभाग उन्हें इससे बचने के लिए को ई किट नहीं दे रहा. ऐसे में हमसब खौफजदा हैं.

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों तक लोगों को घरों में रहने की बातें कही थी, लेकिन इस दौरान भी कुछ लोग बेवजह घरों से निकल रहे हैं. जिन पुलिसकर्मियों के कंधे पर उन्हें रोकने का जिम्मा दिया गया था. वही अब सुस्त और खौफजदा हैं.

दरअसल पटना में आज पारा भी अन्य दिनों के मुकाबले कुछ ज्यादा रहा और इसी कड़ी में पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र स्थित दिनकर चौराहे पर ड्यूटी में मौजूद दर्जनों ट्रैफिक और बिहार पुलिस के पुलिसकर्मी पेड़ की ठंडी छांव में आराम फरमाते नजर आए.

1
सड़क पर खुलेआम घूम रहे लोग

पुलिस ना किसी को रोकती है और ना ही टोकती
हालांकि इन्ही पुलिसकर्मियों के जिम्मे घर से बाहर निकलने वाले लोगों को रोकना है. लेकिन पुलिसकर्मी नहीं रोक रहे थे और ना ही टोक रहे थे. जब ईटीवी भारत की टीम ने उनसे इस लापरवाही के बाबत सवाल किया. तो कदम कुआं थाने की ड्यूटी में दिनकर चौराहे पर मौजूद एसआई विजय भगत जवाब देने में घबराने लगे.

विभाग नहीं दे रहा वायरस से बचने का किट
वहीं मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुधीर कुमार ने बताया कि कहीं ना कहीं उनकी इस लापरवाही की वजह से वायरस का खौफ भी है. सुधीर ने कहा कि आज वायरस का प्रकोप काफी बढ़ गया है. लेकिन विभाग उन्हें इससे बचने के लिए को ई किट नहीं दे रहा. ऐसे में हमसब खौफजदा हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.