ETV Bharat / state

Bihar News: खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए जल्द लाॅन्च होगा ऐप, इसमें देना होगा सारा डिटेल

बिहार में मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों की सहूलियत के लिए कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से एक ऐप बनाया जा रहा (Art culture and youth department making an app) है. इस ऐप के माध्यम से खिलाड़ियों को नौकरी पाने में सुविधा होगी. इस ऐप को विभाग जल्द लाॅन्च करने वाला है. इस बात की जानकारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 11:07 PM IST

खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए जल्द लाॅन्च होगा ऐप

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र ग्राउंड में नीडजैम आयोजन के तहत बड़ी घोषणा की थी. उन्होंंने कहा था कि बिहार के खिलाड़ी मेडल लाएं और नौकरी पाएं. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए कला संस्कृति और युवा विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. कला संस्कृति युवा विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि जो भी खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, मेडल जीतेंगे उनको नौकरी देने (Players get jobs in Bihar through app ) की जो प्रक्रिया है. उसमें कला संस्कृति व युवा विभाग की तरफ से एप बनवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः NIDJAM 2023: बिहार से 60 खिलाड़ी चयनित, तीन खिलाड़ी को नीरज चोपड़ा की तरह मिलेगी ट्रेनिंग

ऐप के माध्यम से भरनी होगी डिटेल्स: बिहार के जो खिलाड़ी मेडल लाएंगे उनको ऐप के जरिए पूरी डिटेल भरनी होगी. खिलाड़ियों की डिटेल्स को विभाग की तरफ से जांच की जाएगी और जांच के बाद जो डॉक्यूमेंट खिलाड़ियों से मांगा जाएगा उसकी हार्ड कॉपी विभाग में देनी होगी. उसके बाद प्रक्रिया के तहत उनको नौकरी दी जाएगी. प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद काफी तीव्र गति से विभाग इस पर काम कर रही है. एक महीने में इस ऐप के बन जाने के बाद लाॅन्च किया जाएगा. ऐप बनाने की प्रक्रिया चल रही है.

जल्द ऐप किया जाएगा लाॅन्चः वंदना प्रेयसी ने कहा कि एप लॉन्च करने की जो प्रक्रिया है वो चल रही है. इस ऐप के जरिए खिलाड़ियों को यूजर आईडी और पासवर्ड के तहत ऐप में उनको नाम, पता खेल के साथ तमाम जानकारी सबमिट करनी होगी और जितने खिलाड़ियों का ऐप के जरिए विभाग को जानकारी मिलेगी. उसका सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन के बाद विभाग की तरफ से एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा. उसके बाद नौकरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि मई महीने में ऐप लंच किया जाएगा. बिहार के खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाकर मेडल लाएंगे, उनको नौकरी लेने में ऐप के माध्यम से सहूलियत होगी.

"बहुत जल्द ऐप लंच किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में खेल बढ़ावा को लेकर यह घोषणा की थी कि मेडल लाओ नौकरी पाओ. उसके बाद से इस पर विभाग लगातार काम कर रहा है और बहुत जल्द इसको धरातल पर उतारने के लिए कला संस्कृति युवा विभाग काम कर रहा है. इसके जरिए ही खिलाड़ियों को अपनी सारी जानकारी इसमें फीड करनी होगी" - वंदना प्रेयसी, प्रधान सचिव, कला संस्कृति युवा विभाग

खिलाड़ियों को नौकरी देने के लिए जल्द लाॅन्च होगा ऐप

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाटलिपुत्र ग्राउंड में नीडजैम आयोजन के तहत बड़ी घोषणा की थी. उन्होंंने कहा था कि बिहार के खिलाड़ी मेडल लाएं और नौकरी पाएं. इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए कला संस्कृति और युवा विभाग की तरफ से तैयारी शुरू कर दी गई है. कला संस्कृति युवा विभाग की प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि जो भी खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, मेडल जीतेंगे उनको नौकरी देने (Players get jobs in Bihar through app ) की जो प्रक्रिया है. उसमें कला संस्कृति व युवा विभाग की तरफ से एप बनवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः NIDJAM 2023: बिहार से 60 खिलाड़ी चयनित, तीन खिलाड़ी को नीरज चोपड़ा की तरह मिलेगी ट्रेनिंग

ऐप के माध्यम से भरनी होगी डिटेल्स: बिहार के जो खिलाड़ी मेडल लाएंगे उनको ऐप के जरिए पूरी डिटेल भरनी होगी. खिलाड़ियों की डिटेल्स को विभाग की तरफ से जांच की जाएगी और जांच के बाद जो डॉक्यूमेंट खिलाड़ियों से मांगा जाएगा उसकी हार्ड कॉपी विभाग में देनी होगी. उसके बाद प्रक्रिया के तहत उनको नौकरी दी जाएगी. प्रधान सचिव वंदना प्रेयसी ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद काफी तीव्र गति से विभाग इस पर काम कर रही है. एक महीने में इस ऐप के बन जाने के बाद लाॅन्च किया जाएगा. ऐप बनाने की प्रक्रिया चल रही है.

जल्द ऐप किया जाएगा लाॅन्चः वंदना प्रेयसी ने कहा कि एप लॉन्च करने की जो प्रक्रिया है वो चल रही है. इस ऐप के जरिए खिलाड़ियों को यूजर आईडी और पासवर्ड के तहत ऐप में उनको नाम, पता खेल के साथ तमाम जानकारी सबमिट करनी होगी और जितने खिलाड़ियों का ऐप के जरिए विभाग को जानकारी मिलेगी. उसका सत्यापन किया जाएगा और सत्यापन के बाद विभाग की तरफ से एक डेटाबेस तैयार किया जाएगा. उसके बाद नौकरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उम्मीद है कि मई महीने में ऐप लंच किया जाएगा. बिहार के खिलाड़ी खेल के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाकर मेडल लाएंगे, उनको नौकरी लेने में ऐप के माध्यम से सहूलियत होगी.

"बहुत जल्द ऐप लंच किया जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में खेल बढ़ावा को लेकर यह घोषणा की थी कि मेडल लाओ नौकरी पाओ. उसके बाद से इस पर विभाग लगातार काम कर रहा है और बहुत जल्द इसको धरातल पर उतारने के लिए कला संस्कृति युवा विभाग काम कर रहा है. इसके जरिए ही खिलाड़ियों को अपनी सारी जानकारी इसमें फीड करनी होगी" - वंदना प्रेयसी, प्रधान सचिव, कला संस्कृति युवा विभाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.