पटना: उत्तर भारत के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शुमार पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर की व्यवस्था में बदलाव होने जा रही है. आगामी 4 जुलाई से मंदिर का मुख्य द्वार बदल जाएगा. मंदिर में लगातार बढ़ रहे भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन की तरफ से यह कदम उठाया गया है.
उत्तरी द्वार से भक्तों को मिलेगी इंट्री
इस संबंध में आचार्य किशोर कुणाल ने ईटीवी भारत को जानकारी दी है. उन्होंने बातचीत में बताया कि मंदिर में रोजाना भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है. जिसके बाद मुख्य द्वार को लेकर फैसला किया गया है. मंदिर के पूर्वी मुख्य द्वार को बंद कर दिया जायेगा. उत्तरी मुख्य द्वार भक्तजनों को लिए खोल दिया जायेगा. जिससे भक्त परेशानी से बच सकें. पूर्वी द्वार बंद होने के बाद इस तरफ जूता स्टैंड की संख्या तीगुनी कर दी जायेगी.
भविष्य में होगें और भी कई कार्य
मंदिर में और भी कार्य होने वाले हैं. भविष्य में यहां व्यापक परिवर्त्तन देखने को मिलेगा. शिव पार्वती मंदिर एवं उत्तरी सिंह द्वार के बीच अस्थाई छत की योजना है. 4 जुलाई से सभी भक्तों को उत्तर दिशा के मुख्य द्वार से मंदिर में प्रवेश मिलेगा. प्रवेश द्वार के पास हाथ-पैर धोने की व्यवस्था रहेगी. वहीं से भक्त प्रसाद खरीद सकते हैं.