ETV Bharat / state

सुबह 6 से 12 तक के लिए खुला पटना जू, मास्क नहीं पहनने पर 250 रुपये लगेगा जुर्माना - आम लोगों के लिए खुला पटना जू

कोरोना काल में 5 मई से बंद पटना जू को एक बार फिर खोला गया है. जू के अधिकारियों ने कहा कि सुबह 6 बजे से 12 बजे तक यानी 6 घंटे के लिए जू को खोला गया है. दर्शकों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.

दर्शकों के लिए खुला पटना जू
दर्शकों के लिए खुला पटना जू
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 6:09 PM IST

पटना : कोरोना (Corona) की रफ्तार पर ब्रेक के बाद एक बार फिर आम लोगों के लिए पटना जू (Sanjay Gandhi Biological Park) खोल दिया गया है. जिससे भ्रमण करने वालों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक जू खोलने का समय तय किया गया है.

सुबह 6 से 12 तक खुला जू
दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह में 6 से 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए और 10 से 12 बजे तक दर्शकों के लिए जू खोला गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ने के बाद 5 मई को जू बंद कर दिया गया था. जिसे अब खोला गया है. जिससे लोगों में उत्साह है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- कोविड संक्रमण को लेकर पटना जू में भी बरती जा रही सावधानी, जानवरों पर रखी जा रही खास नजर

''बहुत दिन से ज़ू बन्द था जिससे मॉर्निंग वॉक में दिक्कत हो रही थी. हमलोग सालाना पास बनाकर ज़ू आते हैं. आज जू खुला है. काफी खुशी हो रही है''.-राजेश कुमार, बोरिंग रोड निवासी

दर्शकों के लिए खुला पटना जू
दर्शकों के लिए खुला पटना जू

''वैसे तो हमलोग सुबह-सुबह सड़क पर भी टहल लेते थे, लेकिन अब ज़ू खुल गया है. मॉर्निंग वॉक में काफी राहत मिल रहा है''- अभिनव कुमार, शिवपुरी निवासी

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
कुल मिलाकर देखें तो अभी भी मात्र 6 घंटे के लिए ही पार्क और ज़ू खोला गया है और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के तहत ही दर्शक ज़ू और पार्क में प्रवेश पा रहे हैं. फिलहाल दर्शकों को मास्क पहनकर ही पार्क और ज़ू में टहलना है. नियमों के उल्लंघन करने वालों को 250 रुपये का जुर्माना भी देना होगा.

ये भी पढ़ें- वन मंत्री का नायाब फार्मूला: 'उत्पाती बंदरों के लिए बनाएंगे बगीचा, देखने आएंगे पर्यटक'

पटना वासियों की पहली पसंद
दरअसल, पटना जू (Sanjay Gandhi Biological Park) यूं ही नहीं लोगों की पहली पसंद नहीं है. संजय गांधी जैविक उद्यान जिसे ''संजय गांधी वनस्पति और प्राणि उद्यान' या 'पटना चिड़ियाघर' के नाम से भी जाना जाता है. बेली रोड किनारे स्थित है यह पार्क पटना का सबसे अधिक पिकनिक स्थल है. जहां 2011 में अकेले नए साल के दिन 36,000 से अधिक लोग पहुंचे थे. जिससे जू की अच्छी आमदनी हुई. जब कभी भी पटना के रहने वाले लोग पटना पहुंचते हैं तो एक बार जू जरूर जाते हैं.

पटना : कोरोना (Corona) की रफ्तार पर ब्रेक के बाद एक बार फिर आम लोगों के लिए पटना जू (Sanjay Gandhi Biological Park) खोल दिया गया है. जिससे भ्रमण करने वालों में उत्साह देखा जा रहा है. सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर के 12 बजे तक जू खोलने का समय तय किया गया है.

सुबह 6 से 12 तक खुला जू
दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह में 6 से 8 बजे तक मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के लिए और 10 से 12 बजे तक दर्शकों के लिए जू खोला गया है. बता दें कि बिहार में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ने के बाद 5 मई को जू बंद कर दिया गया था. जिसे अब खोला गया है. जिससे लोगों में उत्साह है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें- कोविड संक्रमण को लेकर पटना जू में भी बरती जा रही सावधानी, जानवरों पर रखी जा रही खास नजर

''बहुत दिन से ज़ू बन्द था जिससे मॉर्निंग वॉक में दिक्कत हो रही थी. हमलोग सालाना पास बनाकर ज़ू आते हैं. आज जू खुला है. काफी खुशी हो रही है''.-राजेश कुमार, बोरिंग रोड निवासी

दर्शकों के लिए खुला पटना जू
दर्शकों के लिए खुला पटना जू

''वैसे तो हमलोग सुबह-सुबह सड़क पर भी टहल लेते थे, लेकिन अब ज़ू खुल गया है. मॉर्निंग वॉक में काफी राहत मिल रहा है''- अभिनव कुमार, शिवपुरी निवासी

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य
कुल मिलाकर देखें तो अभी भी मात्र 6 घंटे के लिए ही पार्क और ज़ू खोला गया है और कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) के तहत ही दर्शक ज़ू और पार्क में प्रवेश पा रहे हैं. फिलहाल दर्शकों को मास्क पहनकर ही पार्क और ज़ू में टहलना है. नियमों के उल्लंघन करने वालों को 250 रुपये का जुर्माना भी देना होगा.

ये भी पढ़ें- वन मंत्री का नायाब फार्मूला: 'उत्पाती बंदरों के लिए बनाएंगे बगीचा, देखने आएंगे पर्यटक'

पटना वासियों की पहली पसंद
दरअसल, पटना जू (Sanjay Gandhi Biological Park) यूं ही नहीं लोगों की पहली पसंद नहीं है. संजय गांधी जैविक उद्यान जिसे ''संजय गांधी वनस्पति और प्राणि उद्यान' या 'पटना चिड़ियाघर' के नाम से भी जाना जाता है. बेली रोड किनारे स्थित है यह पार्क पटना का सबसे अधिक पिकनिक स्थल है. जहां 2011 में अकेले नए साल के दिन 36,000 से अधिक लोग पहुंचे थे. जिससे जू की अच्छी आमदनी हुई. जब कभी भी पटना के रहने वाले लोग पटना पहुंचते हैं तो एक बार जू जरूर जाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.