ETV Bharat / state

Uday Pratap Singh Passed Away : पटना हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे उदय प्रताप सिंह का निधन

केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे उदय प्रताप सिंह का निधन हो गया. शुक्रवार को पटना के दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. सीएम नीतीश कुमार से लेकर कई कानूनविदों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 20, 2023, 9:20 PM IST

पटना : पटना हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे 90 वर्षीय जस्टिस उदय प्रताप सिंह का निधन हो गया. 19 अक्टूबर की रात को उन्होंने अंतिम सांस ली. आज दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ. जिसमें कई लोग उपस्थित हुए. सभी की आंखें नम थी.

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना हाइकोर्ट के जज अनिल कुमार उपाध्याय का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि : उदय प्रताप सिंह के बड़े पुत्र व पटना हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता संजय सिंह ने मुखाग्नि दी. उनके निधन पर न्यायिक जगत से जुड़े अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

CM नीतीश ने जयाता शोक : मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि, ''जस्टिस उदय प्रताप सिंह प्रसिद्ध कानूनविद थे. वे केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने के पूर्व पटना हाईकोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी न्यायाधीश रहे थे. उनके निधन से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.''

'अब एक युग का अंत हो गया' : उदय प्रताप सिंह के निधन पर पूर्व जज जस्टिस दिनेश कुमार सिंह, महाधिवक्ता पी के शाही, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, वरीय अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद सिंह, यदुवंश गिरि, योगेश चन्द्र वर्मा, प्रभाकर टेकरीवाल सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन सभी का कहना था कि अब एक युग का अंत हो गया.

पटना : पटना हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस और केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रहे 90 वर्षीय जस्टिस उदय प्रताप सिंह का निधन हो गया. 19 अक्टूबर की रात को उन्होंने अंतिम सांस ली. आज दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार सम्पन्न हुआ. जिसमें कई लोग उपस्थित हुए. सभी की आंखें नम थी.

ये भी पढ़ें- Patna News: पटना हाइकोर्ट के जज अनिल कुमार उपाध्याय का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली आखिरी सांस

बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि : उदय प्रताप सिंह के बड़े पुत्र व पटना हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता संजय सिंह ने मुखाग्नि दी. उनके निधन पर न्यायिक जगत से जुड़े अनेक लोगों ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.

CM नीतीश ने जयाता शोक : मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि, ''जस्टिस उदय प्रताप सिंह प्रसिद्ध कानूनविद थे. वे केरल उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बनने के पूर्व पटना हाईकोर्ट और इलाहाबाद हाईकोर्ट में भी न्यायाधीश रहे थे. उनके निधन से विधि एवं न्याय के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है.''

'अब एक युग का अंत हो गया' : उदय प्रताप सिंह के निधन पर पूर्व जज जस्टिस दिनेश कुमार सिंह, महाधिवक्ता पी के शाही, बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बिहार बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, वरीय अधिवक्ता कृष्णा प्रसाद सिंह, यदुवंश गिरि, योगेश चन्द्र वर्मा, प्रभाकर टेकरीवाल सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन सभी का कहना था कि अब एक युग का अंत हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.