पटना: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की वापसी होते ही पटना में संक्रमित मरीजों की संख्या का नया रिकॉर्ड बनते जा रहा है. शनिवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित मरीज को लेकर जो आंकड़े सामने आए हैं, वो काफी चौंकाने वाले हैं. पटना जिले में 1431 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसके बाद हालात विस्फोटक हो गए हैं.
ये भी पढ़ें- तो क्या फिर लॉकडाउन चाहते हैं लोग? हॉटस्पॉट पटना की तस्वीरें चिंताजनक है
राजधानी का शायद ही कोई ऐसा इलाका बचा है, जहां कोरोना मरीज नहीं मिले हैं. पटना में मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों में आम लोगों के साथ-साथ बड़ी तादाद में स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं.
मरीजों की संख्या 3500 के पार
राजधानी पटना में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 3500 से ऊपर हो गई है. वहीं, लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर के साथ स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाए जा रहे हैं. शनिवार को 11 डॉक्टर पॉजिटिव मिले थे. इनमें 2 डॉक्टर पटना एम्स के हैं और 9 पीएमसीएच के हैं. वहीं, 44 स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी विभिन्न नर्सिंग होम के हैं.
इन जगहों से मिले मरीज
बता दें कि पटना में जिन इलाकों में सबसे ज्यादा शनिवार को संक्रमित मरीज मिले हैं, उनमें पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, बोरिंग कैनाल रोड, राजीव नगर, आशियाना नगर, गर्दनीबाग, अगमकुआं और दानापुर भी हैं. यहां बड़ी तादाद में कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिले हैं.
डर के साए में लोग
संक्रमित मरीज मिलने वाले इलाकों में लोगों के बीच दहशत का माहौल है. लोग डर के साए में हैं. लोग घरों से बाहर कम ही निकल रहे हैं. लोगों का कहना है कि यहां रोज नए मरीज मिल रहे हैं. इससे हमें डर लग रहा है कि कहीं एक बार फिर हम सभी लॉकडाउन की स्थिति में ना चले जाएं. संक्रमण बढ़ने के कारण कमाई भी कम होने लगी है.
पटना में 240 मिनी कंटेंटमेंट जोन
होली का पर्व समाप्त होते ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अब हालात ऐसे बन गए हैं कि हर दिन पटना में 500 से अधिक संक्रमित मरीज विभिन्न इलाकों में मिल रहे हैं. जिस इलाके में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहां स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जा रहा है. कंटेटमेंट जोन में रह रहे मरीजों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही नगर निगम उस इलाके को लगातार सैनेटाइज करने में लगा हुआ है.
क्रम संख्या | अनुमंडर | माइक्रो कंटेनमेंट जोन |
01 | पटना सदर | 142 |
02 | बाढ़ | 48 |
03 | मसौढ़ी | 25 |
04 | दानापुर | 11 |
05 | पालीगंज | 09 |