पटना: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के 9 वें सीजन की शुरुआत अगले महीनें 7 अक्टूबर से होने जा रही है. प्रो कबड्डी लीग के नौवें सीजन के लीग चरण के मैच बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद में खेले जाएंगे. लीग चरण दिसंबर तक चलेगा. सीजन 9 में पटना पाइरेट्स टीम ने राइट कवर डिफेंडर नीरज कुमार को टीम का कप्तान बनाया है. टीम प्रबंधन की ओर से बुधवार को यह जानकारी दी गई. दरअसल नीरज एक आर्मी मैन है और हरियाणा के पानीपत के रहने वाले हैं और उन्होंने प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 में पटना पाइरेट्स के साथ डेब्यू किया था.
यह भी पढ़ें:Pro Kabaddi League का नया सत्र 7 अक्टूबर से, दर्शकों को भी होगी अनुमति
पटना पाइरेट्स प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (Patna Pirates Pro Kabaddi League Season 9) के लिए अपने एलिट खिलाड़ियों को टीम के साथ बरकरार रखा है. मोहम्मदरेजा चियानेह (ऑलराउंडर), नीरज कुमार (डिफेंडर), मोनू (रेडर), और साजिद चंद्रशेखर (ऑलराउंडर) को एक बार फिर से पटना पाइरेट्स डिफेंस और रेडिंग यूनिट को ताकत देने के लिए रिटेन किया है. इसके अलावा टीम ने रोहित (ऑलराउंडर) और मनीष (ऑलराउंडर) को भी न्यू यंग प्लेयर केटेगरी से रिटेन किया है.
तीन बार खिताब जीत चुकी है पटना पाइरेट्स : बताते चलें कि प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स की टीम अब तक तीन बार खिताब जीत चुकी है. सीजन 3, 4 और 5 में लगातार खिताब की हैट्रिक जीत टीम ने हासिल की है और सीजन 8 में टीम उप विजेता रही थी. पटना पाइरेट्स की टीम अब तक हुए 8 सीजन में 7 बार प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रही है और यह टीम कबड्डी लीग के सफलतम टीम में शुमार है.
यह भी पढ़ें: BWF World Championships, सात्विक और चिराग ने पुरुष युगल में भारत का पहला पदक पक्का किया