पटना: राजधानी के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना जांच के लिए अभी भी पैसे ले रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग हमेशा यह दावा करता रहा है कि कोरोना की जांच फ्री में की जाती है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. फिर भी इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में 100 रुपये की पर्ची कटाने पर ही कोरोना की जांच की जा रही है.
बैठक के बाद होगा निर्णय
कोरोना जांच के लिए शुल्क वसूलने के सवाल पर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रबंधन पूरी तरह से मौन है. प्रबंधन के लोग कैमरा पर सामने आ कर बात करने को तैयार नहीं है. लेकिन इतना जरूर कहते नजर आ है कि इसको लेकर बैठक होगी. उसके बाद ही निर्णय होगा. फिलहाल जो ओपीडी के मरीज का शुल्क लिया जाता है. उसी आधार पर कोरोना जांच का भी शुल्क लिया जा रहा है.
पढ़ें ये रिपोर्ट- बिहार: IGIMS में कोरोना टेस्ट के लिए वसूली जा रही मोटी रकम
100 रुपये की कटवानी पड़ रही है पर्ची
बता दें कि पटना में तीन जगह पर कोरोना की जांच की जाती है, जिसमें से एक इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान भी है. यहां पर दर्जनों की संख्या में लोग लगातार आकर जांच करवा रहे हैं. वहीं, राज्य सरकार कोरोना की जांच फ्री होने की बात कई बार कह चुकी है. लेकिन इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में जांच के लिए 100 रुपये की पर्ची कटवानी पड़ रही है.