पटना: बिहार विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में संभावित हैं. चुनाव आयोग की तरफ से मिले संकेतों के अनुसार चुनाव तय समय पर ही होंगे. आयोग की तरफ से भी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. वहीं, बीजेपी की ओर से चल रही चुनावी तैयारियों के बारे में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
बीजेपी नेता विनोद नारायण झा की मानें तो एनडीए की सरकार हर कसौटी के लिए तैयार है. चुनाव आयोग जो भी फैसला लेगा, एनडीए उसके लिए तैयार है. वहीं, पार्टी की तैयारियों पर विनोद नारायण झा का कहना है कि बीजेपी चुनाव के लिए हमेशा तैयार रहती है. उन्होंने दावा किया है कि बिहार में बीजेपी का किसी से मुकाबला नहीं है. उन्होंने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले ही महागठबंधन पूरी तरह बिखर जाएगा.
'नहीं टलना चाहिए चुनाव, तैयार है बिहार सरकार'
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की तैयारी से साफ लग रहा है कि अब चुनाव समय पर ही होंगे. पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा का भी कहना है कि चुनाव समय पर ही होना चाहिए, लेकिन कोरोना महामारी के बीच चुनाव को उन्होंने बड़ी चुनौती भी करार दिया है. मंत्री ने कहा कि चुनाव आयोग जो भी फैसला लेगा, बिहार सरकार उसका पालन करेगी.
चुनाव के दौरान बरते जाएंगे एहतियात
विनोद नारायण झा का कहना है अधिक उम्र के लोगों के लिए कई तरह के एहतियात बरते जाएंगे. ऐसे भी जब तक कोरोना महामारी समाप्त नहीं होती है, उस समय तक सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क और अन्य उपाय भी बड़े स्तर पर करने होंगे. प्रशासन और सरकार की ओर से हर मुक्कमल व्यवस्था की जाएगी.
हमेशा चुनावी मोड में रहती है बीजेपी
पार्टी की ओर से चल रही चुनावी तैयारियों पर पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि चुनाव के लिए बीजेपी हमेशा तैयार रहती है. महागठबंधन से कोई मुकाबला नहीं है. तेजस्वी यादव खुद को स्वघोषित नेता मान रहे हैं, जबकि मांझी का कुछ अलग बयान आता है. ऐसे में महागठबंधन में कहीं कोई एकता नहीं दिखती है.
बिखर जाएगा महागठबंधन
विनोद नारायण झा का यह भी कहना है कि चुनाव आते-आते महागठबंधन पूरी तरह बिखर जाएगा. बीजेपी नेता का यह भी कहना है कि जो हमारी पार्टी के विचारों को स्वीकार कर हमारे साथ आएगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. हालांकि एनडीए अपने दम पर लड़ने में सक्षम है.
विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद का चुनाव
बता दें कि बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर आयोग की तरफ से लगातार तैयारी की जा रही है. दिल्ली से भी जो संकेत मिल रहे हैं उससे साफ है कि चुनाव टलने की उम्मीद कम है. इस बीच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद का चुनाव भी होना है. इसको लेकर दोनों ओर से तैयारी तेज हो गई है.