पटना : भारतीय जनता पार्टी की नजर जदयू के वोट बैंक पर है. जदयू खेमे के नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. जदयू नेत्री और पूर्व सांसद मीना सिंह के बाद रोहतास जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है. ऐसे में जेडीयू के लव कुश वोट बैंक पर भाजपा की नजर गड़ी हुई है.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu Violence: 'बिहार से चार सदस्यीय जांच टीम तमिलनाडु जा रही है.. एक-एक चीज को देखेगी'- CM नीतीश
जेडीयू छोड़ने की मची होड़? : जदयू को भाजपा एक के बाद एक झटका देने में जुटी है. पहले आरसीपी सिंह उसके बाद उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी छोड़ा. पूर्व सांसद और महिला नेत्री मीना सिंह ने भी पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं. मीना सिंह भाजपा का दामन थामने के लिए तैयार हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है. रोहतास जिले के सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं को भाजपा में शामिल कराया गया है.
-
आज लगभग 9 वर्षों बाद माननीय पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह जी से मुलाकात हुई। 2014 में नीतीश जी भाजपा से अलग हुए थे तो हम सभी ने काफी आग्रह उनको भाजपा में आने का किया था । उस वक्त उन्होंने सीधे मना कर दिया था कि मैं नीतीश कुमार जी को धोखा नहीं दे सकती हूं । pic.twitter.com/qvDwuqVz5v
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) March 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज लगभग 9 वर्षों बाद माननीय पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह जी से मुलाकात हुई। 2014 में नीतीश जी भाजपा से अलग हुए थे तो हम सभी ने काफी आग्रह उनको भाजपा में आने का किया था । उस वक्त उन्होंने सीधे मना कर दिया था कि मैं नीतीश कुमार जी को धोखा नहीं दे सकती हूं । pic.twitter.com/qvDwuqVz5v
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) March 4, 2023आज लगभग 9 वर्षों बाद माननीय पूर्व सांसद श्रीमती मीना सिंह जी से मुलाकात हुई। 2014 में नीतीश जी भाजपा से अलग हुए थे तो हम सभी ने काफी आग्रह उनको भाजपा में आने का किया था । उस वक्त उन्होंने सीधे मना कर दिया था कि मैं नीतीश कुमार जी को धोखा नहीं दे सकती हूं । pic.twitter.com/qvDwuqVz5v
— Dr. Sanjay Jaiswal (@sanjayjaiswalMP) March 4, 2023
संजय जायसवाल का ट्वीट: संजय जायसवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- ''मीना सिंह ने 2014 में जब उनसे बीजेपी में आने का अनुरोध किया था तो उन्होंने साफ मना कर दिया था कि वो नीतीश को धोखा नहीं दे सकतीं. लेकिन अब जब नीतीश जी पूरे जेडीयू को धोखा देकर निजी महत्वकांक्षा के लिए लालू जी के बेटे की गोद में जा बैठे हैं तो यह बताते हुए काफी खुशी मिल रही है कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकर कर लिया है. वो बीजपी की सदस्यता ग्रहण करने जा रही हैं.''
लव-कुश वोट में बीजेपी की सेंध: खास बात यह है कि तमाम कार्यकर्ता पटेल समुदाय से हैं. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी पार्टी का दामन थामा. भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख की मौजूदगी में तमाम जदयू के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा में शामिल हुए. सभी कोे विधिवत सदस्यता दिलाई गई. भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि जदयू डूबता नाव है. कोई डूबते नाव की सवारी के लिए तैयार नहीं है. रोहतास जिले के पटेल समाज के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली है. हम उनका स्वागत करते हैं.
''भारतीय जनता पार्टी सत्ता से ज्यादा राष्ट्र के लिए कदम बढ़ाता है. हम बीजेपी में शामिल हो रहे नए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हैं. उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं''- विजय सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधानसभा