ETV Bharat / state

पटना: दिनदहाड़े दो फ्लैटों में नकद सहित लाखों की चोरी - Theft in Saryu Sadan Apartment

दानापुर के आर्य समाज रोड के लेन नम्बर-3 में स्थित सरयू अपार्टमेन्ट में चोरों ने एक साथ दो फ्लैटों को निशाना बनाते फ्लैट संख्या 101 और 103 में दस हजार नकद सहित लाखों की गहने चोरी की है. वहीं इस मामले को लेकर लिखित आवेदन दानापुर थाने में दिया गया है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 7:12 PM IST

पटना: जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. दानापुर में चोरों ने दिनदहाड़े दो फ्लैटों में लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. एक फ्लैट पत्रकार का तो दूसरा फ्लैट प्रोफेसर साहब का है. दोनों सरयू सदन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 और 103 की घटना है.

पटना
फ्लैट से 10 हजार नकद सहित पांच लाख की गहने की चोरी.

एक ही अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में चोरी
राजधानी पटना में इन दिनों चोरों की चलती हो गई हैं पहले तो रात में बंद घरों का निशाना बनाते थे. लेकिन अब चोरों का हौसला बुलंद होगा है कि दिनदहाड़े फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी का अंजाम दे रहे है. बता दें कि वहीं दानापुर के आर्य समाज रोड के लेन नम्बर तीन में स्थित सरयू अपार्टमेन्ट में चोरों ने एक साथ दो फ्लैटों को निशाना बनाते हुए 103 नम्बर फ्लैट से 10हजार नकद सहित पांच लाख की गहने की चोरी हुई, तो उसी फ्लैट के सटे 101 फ्लैट नम्बर में पत्रकार के घर में भी लगभग एक लाख के गहने को चोरों ने हाथ साफ किया हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

फ्लैटों से नकद सहित गहने भी चोरी
मकान मालिक उदयप्रताप सिंह ने कहा कि मंगलवार को हमलोग पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव छपरा गए हुए थे. बुधवार को दिन में ही चोरों ने घर का ताला तोड़कर दस हजार नकद सहित पांच लाख की गहने भी चोरी कर ली है. वहीं इस मामले को लेकर लिखित आवेदन दानापुर थाने में दिया हैं फिलहाल पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं. पुलिस की लापरवाहियों के कारम अब तो चोर रात की बजाय दिन में ही फ्लैटों में हाथ साफ कर रहे है.

पटना
दो अलग-अलग फ्लैटों से लाखों चोरी.

पटना: जिले में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. दानापुर में चोरों ने दिनदहाड़े दो फ्लैटों में लाखों की चोरी को अंजाम दिया है. एक फ्लैट पत्रकार का तो दूसरा फ्लैट प्रोफेसर साहब का है. दोनों सरयू सदन अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 101 और 103 की घटना है.

पटना
फ्लैट से 10 हजार नकद सहित पांच लाख की गहने की चोरी.

एक ही अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में चोरी
राजधानी पटना में इन दिनों चोरों की चलती हो गई हैं पहले तो रात में बंद घरों का निशाना बनाते थे. लेकिन अब चोरों का हौसला बुलंद होगा है कि दिनदहाड़े फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी का अंजाम दे रहे है. बता दें कि वहीं दानापुर के आर्य समाज रोड के लेन नम्बर तीन में स्थित सरयू अपार्टमेन्ट में चोरों ने एक साथ दो फ्लैटों को निशाना बनाते हुए 103 नम्बर फ्लैट से 10हजार नकद सहित पांच लाख की गहने की चोरी हुई, तो उसी फ्लैट के सटे 101 फ्लैट नम्बर में पत्रकार के घर में भी लगभग एक लाख के गहने को चोरों ने हाथ साफ किया हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

फ्लैटों से नकद सहित गहने भी चोरी
मकान मालिक उदयप्रताप सिंह ने कहा कि मंगलवार को हमलोग पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव छपरा गए हुए थे. बुधवार को दिन में ही चोरों ने घर का ताला तोड़कर दस हजार नकद सहित पांच लाख की गहने भी चोरी कर ली है. वहीं इस मामले को लेकर लिखित आवेदन दानापुर थाने में दिया हैं फिलहाल पुलिस मामले को गम्भीरता से लेते हुए घटना स्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई हैं. पुलिस की लापरवाहियों के कारम अब तो चोर रात की बजाय दिन में ही फ्लैटों में हाथ साफ कर रहे है.

पटना
दो अलग-अलग फ्लैटों से लाखों चोरी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.