पटना: बीपीएससी परीक्षा (BPSC Exam) में अगर दो बार शिकस्त मिल जाए तो अच्छों-अच्छों के हौसले पस्त पड़ जाते हैं. बीपीएससी में अपने दो प्रयासों में असफल होने के बाद कभी ना हार मानने वाली जिद के चलते पटना की कृति कमल ने आखिरकार सफलता हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें- BPSC Final Result: ये हुई न बात! सड़क किनारे अंडा बेचकर बीरेंद्र कुमार ने BPSC किया क्लियर
कृति कमल ने हासिल की 39वीं रैंक
बीपीएससी की 64वीं परीक्षा का परिणाम कई घरों में खुशियां लेकर आया. ऐसी ही खुशियां पटनासिटी की रहने वाली कृति कमल के घर पर भी देखने को मिली. कृति कमल ने बीपीएससी परीक्षा में 39वीं रैंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर उनके परिजन गदगद हैं. ईटीवी भारत से उन्होंने कहा कि मुझे फक्र है कि बिहार के लोगों की सेवा करने का मौका मिलेगा.
''अगर लक्ष्य आपके दिल में हो और मन में विश्वास हो तो कामयाबी मिलना तय है, जैसे मुझे मिली है. मुझे अब बिहार की सेवा करने का मौका मिला है. जरूरत पड़ी तो यूपीएससी की परीक्षा पास कर देश की सेवा भी करूंगी.''- कृति कमल, 39वीं रैंक बीपीएससी परीक्षा
ये भी पढ़ें- BPSC 64th Result: मजदूर का बेटा बना अफसर, 446वीं रैंक लाकर सच किए पिता के सपने
कृति कमल के पिता पटनासिटी में राशन बेचकर घर की जीविका चलाते हैं. जहां राशन बेचकर पिता ने अपनी बेटी कृति के उत्साह को आगे बढ़ाया. वहीं, कृति ने भी पिता की अनुपस्थिति में राशन बेचकर अपनी जीविका का उपार्जन किया. लेकिन इन सबके बीच उन्होंने कभी हार नहीं मानी और बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की.